आरंग नगर मे जोखिम भरा टिकट्टा, जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि उदासीनता, अक्सर बना रहता दुर्घटना की सम्भावना, नहीं है कोई प्रतीक चिन्ह, घटना के बाद आते है मरहम करने - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग नगर मे जोखिम भरा टिकट्टा, जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि उदासीनता, अक्सर बना रहता दुर्घटना की सम्भावना, नहीं है कोई प्रतीक चिन्ह, घटना के बाद आते है मरहम करने

 आरंग नगर मे जोखिम भरा टिकट्टा, जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि उदासीनता, अक्सर बना रहता  दुर्घटना की सम्भावना, नहीं है कोई प्रतीक चिन्ह, घटना के बाद आते है  मरहम करने



आरंग

आरंग नगर के टिकट्टे मे अक्सर बना रहता दुर्घटना की संभावना क्योंकि तीनो ओर कोई प्रतीक चिन्ह नहीं है।




हम बात कर रहें है आरंग नगर के मुख्य द्वार कहा जाय जो  रायपुर से आरंग नगर के प्रवेश जो एक ओर कालेज से खरोरा की ओर जाने वाला मार्ग, जहाँ आज तक कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि हो जहाँ अत्यधिक द्रुत गति से वाहनों का आवाजही बना रहता है, नहीं हीं ब्रेकर,औऱ न हीं कोई प्रतीक चिन्ह  है साथ हीं मोड़ मे बड़े बड़े गट्ठे भी है जिस पर कोई कोई नजर नहीं पिरो रहे है।

ज़ब कोई घटना हो तो मरहम लगाने जनप्रतिनिधि व जननेताओं का दर्शन होना होता है।

ऐसी कोई घटना न बने उसके पहले जिम्मेदार अधिकारी, जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान जरूर लगाए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads