तीजा पर्व मे महिलाये निर्जला उपवास रह सुख समृद्धि कि कामनाये किये, साथ हीं नगर मे विराजे गणपति बप्पा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

तीजा पर्व मे महिलाये निर्जला उपवास रह सुख समृद्धि कि कामनाये किये, साथ हीं नगर मे विराजे गणपति बप्पा

तीजा पर्व मे महिलाये निर्जला उपवास रह सुख समृद्धि कि कामनाये किये, साथ हीं नगर मे विराजे गणपति बप्पा


 

नवापारा नगर 

 छत्तीसगढ़ की महिलाए अपने वैवाहिक जीवन के सुखमय के साथ साथ परिवार की सुख समृद्धि के लिए तथा अपने पति के दीर्घायु कल्याण सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए हरतालिका तीजा पर्व को महाब्रत के रूप में निर्जला उपवास करती है उपवास रहते हुए पूजा की विशेष तैयारी के साथ साथ विभिन्न प्रकार के पकवान भी बनाते उपवास के दिन रात्रि में फुहेड़ा बनाकर फूलो से सजाकर मिट्टी से बने भगवान शंकर पार्वती गणेश नंदी का विशेष पूजा कर भजन कीर्तन करते हुए रात्रि जागरण किये प्रातः स्नान कर शिव पार्वती की पूजा कर प्रशाद के साथ घर में बने पकवान ग्रहण कर अपना उपवास तोड़े फिर भगवान शिव पार्वती की मूर्ति को नदी में विसर्जन कर बड़े उत्साह के साथ तीजा पर्व को मनाया गया

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads