आँचलिक खबर
आँचलिक खबरें
शिक्षा
*शिक्षकों द्वारा क्रमोन्नति एवम समयमान हेतु सौपा ज्ञापन*
الخميس، 26 سبتمبر 2024
Edit
*शिक्षकों द्वारा क्रमोन्नति एवम समयमान हेतु सौपा ज्ञापन*
आरंग
*आरंग छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन आरंग के अध्यक्ष हरीश दीवान के नेतृत्व में पदाधिकारीयो और शिक्षक साथियों ने क्रमोन्नति /समयमान के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरंग दिनेश शर्मा एवम मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह लहरे जनपद पंचायत आरंग को ज्ञापन सौप कर शिक्षकों के आवेदन जमा किया ।*
*आवेदन जमा करने वालों छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अध्यक्ष हरीश दीवान,प्रफुल्ल मांझी,प्रदीप जांगड़े, शैलेन्द्र वर्मा अभिषेक तिवारी जीतेन्द्र मिश्रा, अलंकार परिहार मनोज मुछावड, इन्द्रजीत वर्मा, प्रफुल्ल मांझी सुरेश सिदार,करम सिंह सिदार,तारकेश्वर साहू सहित जिला व ब्लॉक पदाधिकारी सहित सैकड़ों शिक्षको ने आवेदन जमा किया।*
Previous article
Next article