*राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदो को दी श्रद्धांजली, दो मिनट मौन रख राष्ट्रगान सहित दिया श्रद्धांजली अर्पित* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदो को दी श्रद्धांजली, दो मिनट मौन रख राष्ट्रगान सहित दिया श्रद्धांजली अर्पित*

 *राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदो को दी श्रद्धांजली, दो मिनट मौन रख राष्ट्रगान सहित दिया श्रद्धांजली अर्पित*



गरियाबंद

जिला मुख्यालय के वन विभाग में वन शहीदों को श्रद्धांजली दिया गया। शहीदो के स्मृति में वन शहीद स्मारक एवम शहीद मधूसुदन पाटिल के छायाचित्र पर पुष्प माला, गुलाल सहित शहीद परिवार को साल श्रीफल भेट कर दो मिनट मौन रख राष्ट्रगान सहित शहीदों को सलामी देते हुए वन शहीदों की शहादत को नमन किया गया।

          वनमंडलाधिकारी वन मंडल गरियाबंद / उदंती ने इस अवसर पर कहा कि आज भावनाओ से भरा दिन है, हम उन वीर शहीदों का स्मरण कर रहे जिन्होंने जंगलों, प्राकृतिक संसाधनों और वन्य जीवों की रक्षा करते हुए एवम नक्सल मुठभेड़ में अपने प्राणों की आहुति दी l उन्होंने कहा कि वन शहीदों की शहादत हमे पर्यावरण संरक्षण की महत्ता और इसे संरक्षित करने हमारी जिम्मेदारीयो की याद दिलाता है l इस विशेष अवसर पर वन शहीदों की स्मृति में वन विभाग के समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों सहित शहीद परिवार से शहीद मधुसूदन पाटिल की पत्नी संगीता पाटिल पुत्र पंकज पाटिल पुत्री प्रेरणा खांडेकर सहित आम नागरिकगण उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads