साहू समाज के भवन के भूमि पूजन समारोह के मंच मे जब विधायक ने सुनाया जसगीत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

साहू समाज के भवन के भूमि पूजन समारोह के मंच मे जब विधायक ने सुनाया जसगीत

साहू समाज  के भवन के भूमि पूजन समारोह के मंच मे जब विधायक ने सुनाया जसगीत 

  


 सुरेंद्र जैन /धरसीवा

धरसीवां विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा अपने भक्तिपूर्ण जस गीतो से ग्रामीणों के दिलों में  अमिट छाप छोड़ रहे हैं.....शुक्रवार की शाम धरसीवां के तिवरैया में साहू समाज  के भवन के भूमि पूजन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सामिल हुए विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने कहा की चुनाव पूर्व उन्होंने जो भी वादे जनता से किए हैं वह उन सभी वादों को पूरा करेंगे.....नवरात्रि में अनुज शर्मा को अपने बीच पाकर ग्रामीणों के मन के भाव भक्तिपूर्ण जसगीत सुनने के हुए फिर क्या था विधायक अनुज शर्मा ने ग्रामीणों की यह मांग भी पूरी कर डाली और जैंसे ही उन्होंने जसगीत सुनाया ग्रामीण भी शक्ति की भक्ति डूब गए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads