आंचलिक खबर
आंचलिक खबरे
नगर के डॉ रमेश कुमार सोनसायटी ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
الأربعاء، 9 أكتوبر 2024
Edit
नगर के डॉ रमेश कुमार सोनसायटी ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
नवापारा नगर
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्वास्थ्य पखवाड़ा के अंतर्गत गोबरा नवापारा के डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी, ने एक्यूप्रेशर एवं ब्लड प्रेशर का निशुल्क चेक अप गायत्री मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के बैनर तले सेवा पखवाड़ा को चरितार्थ किया, लोगों ने जागरूकता का परिचय देते हुए अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और स्वास्थ्य लाभ लिया
Previous article
Next article