इलेक्ट्रो होम्योपैथिक दवाई सस्ती और असर कारक है--- डॉक्टर गजपाल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

इलेक्ट्रो होम्योपैथिक दवाई सस्ती और असर कारक है--- डॉक्टर गजपाल

 इलेक्ट्रो होम्योपैथिक दवाई सस्ती और असर कारक है--- डॉक्टर गजपाल



नवापारा (राजिम)

6 अक्टूबर रविवार को कृषि उद्यानिकी  कॉलेज, सभागार में छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक आहूत की गई

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर एक के गजपाल डायरेक्टर कृषि उद्यानिकी कॉलेज धमतरी, अध्यक्षता के रूप में डॉक्टर निलेश थावरे उपस्थित रहे




डॉ गजपाल ने कहा की इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की मेडिसिन सभी जगह आसानी से उपलब्ध है एवं दवाइयां बहुत महंगी नहीं बल्कि सस्ती है बच्चे जो कड़वी  होने के नाम से दवाई नहीं लेते हैं इस दवाई को बड़े प्रेम से ले सकते हैं साथ ही यह दवाइयां बहुत ही असर कारक है उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी में इंदौर में देवी अहिल्या कैंसर रिसर्च सेंटर भी संचालित है जिसमें दीन दुखियों का इलाज किया जाता है साथ ही भारत के हृदय स्थल दिल्ली में भी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक कैंसर हॉस्पिटल संचालित है डॉक्टर साहब ने बताया कि हमारी टीम अलग-अलग जगह में अलग-अलग निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन करती है जैसे कि अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की कथा के आयोजन के समय में भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता रहा है इसी प्रकार से यह चिकित्सा पद्धति सर्वत्र फल फूल रहा है

अध्यक्षता करते हुए, डॉक्टर नीलेश थावर ने कहा  होम्योपैथिक चिकित्सकों के बीच में संगठन बहुत मजबूत होना चाहिए कलयुगे  संघे शक्ति जोर दिया

कार्यक्रम मे महासचिव डॉक्टर डीआर सिन्हा, कोषाध्यक्ष डॉक्टर भुनेश्वर साहू प्रवक्ता डॉक्टर के शेरवानी डॉ रमेश कुमार सोनसायटी, मीडिया प्रभारी धमतरी जिला अध्यक्ष डॉक्टर संतोष बनपेला, रायपुर जिला अध्यक्ष डॉक्टर आई एल निषाद, सीएमई ऑर्गेनाइजेशन डॉक्टर संजय मालवीय, डॉ संजय चांडक डॉक्टर हलधर पटेल , डॉ कमलजीत साहू डॉक्टर के के देशमुख, डॉक्टर बी आर देवांगन डॉ उमाशंकर जटवार डॉक्टर ओम प्रकाश साहू डॉक्टर घनश्याम साहू डॉक्टर मनोज सोनबेर, डॉ नरेश साहू डॉक्टर पुरानिक साहू, डॉक्टर मनहरण यादव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश हिस्ट्री चिकित्सकों की उपस्थिति रही उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी डॉक्टर रमेश कुमार  सोनसायटी ने दी है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads