*जिला पंचायत के निर्वाचन के लिए सीमांकन का प्रारम्भिक प्रकाशन 30अक्टूबर हो चुका है* *दावा आपत्ति ८ नवम्बर तक किया जा सकता है* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*जिला पंचायत के निर्वाचन के लिए सीमांकन का प्रारम्भिक प्रकाशन 30अक्टूबर हो चुका है* *दावा आपत्ति ८ नवम्बर तक किया जा सकता है*

 *जिला पंचायत के निर्वाचन के लिए सीमांकन का प्रारम्भिक प्रकाशन 30अक्टूबर हो चुका है*



 *दावा आपत्ति ८ नवम्बर तक किया जा सकता है*

(अब देखना है कि उक्त समाचार प्रकाशित होने के उपरांत कितनी आपत्ति व दावे किए जाते हैं...?)

नवापारा राजिम -

छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 30 के साथ पठित छग पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 5 द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए रायपुर के कलेक्टर गौरव सिंह ने जिला पंचायत के 16 निर्वाचन क्षेत्र का निर्धारण की अधिसूचना दिनांक 30अक्टूबर 2024 को कर दिया है तद्नुसार उक्त तिथि को ही जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रारम्भिक प्रकाशन हो चुका है जिसकी आपत्ति दावा दिनांक 8 नवम्बर 2024 तक कलेक्टर के पास किया जा सकता है।

 अंचल के भाजपा नेता टीकम चन्द साहू ने प्रेस नोट जारी करते हुए विस्तार से बताया कि रायपुर जिला पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 16 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र जोकि तीन विधानसभा क्षेत्र अभनपुर,आरंग एवं धरसीवां के अन्दर आते हैं का सीमांकन हिन्दूओं एवं हिन्दूस्थान के सबसे बड़े पांच दिनों का त्यौहार दीपावली के बीच 30 तारीख धनतेरस को ही कर दिया गया था जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को जानकारी नहीं हो पाई है फलस्वरूप में क्षेत्र के नेता शान्त हैं। उन्होंने बताया कि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में चार जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होते आया जिसमें कुल 105 ग्राम पंचायत आता है किन्तु इस बार के सीमांकन में कुल 12 ग्राम पंचायत जिसमें पौंता व मोखला एवं पंधी,निसदा,गोविन्दा,बनचरौदा,छटेरा,अकोलीकला(लिंगाडीह), अकोलीखुर्द,गिधवा,भिलाई, चरौदा है आरंग विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक क्रमशः 12,15 में सम्मिलित कर दिया गया है जबकि पूर्व में ये ग्राम पंचायतें अभनपुर में ही था ।

टीकम चन्द साहू ने बताया कि अभी के सीमांकन में बहुत ही फेरबदल हुए हैं जो अभनपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 8 के अन्तर्गत 23ग्राम पंचायत नायक बांधा,सातपारा,गोतियारडीह,मोहन्दी, झांकी,केन्द्री,बेन्द्री,निमोरा,सिवनी,धूसेरा,खिलोरा,तूता,ऊपरवाला, खंडवा,टोकरों,चन्डी,आमनेर,भेलवाडीह,बेलर,बिलोदा,बकतरा, सिंगारभाठा,सलोनी क्षेत्र क्रमांक -9 में 22ग्राम पंचायत जिसमें जुलूस,रवेली,आमदी,परसदा( विद्या मंदिर ),खट्टी,मुंडरा,कन्हेरा,टेकारी,टलौद,सोनपैरी,छछानपैरी,खोपरा, भटगांव,ढोंढरा,परसूलीड,भरेगा,उल्बा,लमकेनी,भांठा पारा(बेलर),संकरी,कोलर,सारखी तथा क्षेत्र क्रमांक -10 में 25 ग्राम पंचायत जिसमें पारागांव,कोलियारी, घोंट,परसदा(सोंठ),छांटा,जाम गांव,खोल्हा,जंवईबांधा,पचेड़ा, गिरोला,दादरझोरी,उमरपोटी,आलेखूंटा,पिपरौद,कूर्रा,सोनेसिली,तर्री,दूलना,हसदा,मानिकचौंरी,ठेल्काबांधा,गांतापार,डोंगीतराई,पटेवा,चिपरीडीह क्षेत्र क्रमांक-11में 23 पंचायत के तहत भोतीडीह,चम्पारण,टीला, तामासिवनी,डोमा,मोखेतरा,उगेतरा, नवागांव(कठिया),कुल्लू,चेरिया,तेंदूआ,डंगनिया,नवागांव(लखना),पोंड़,जौन्दा,जौन्दी,कठिया,तोरला,भूरका, सुन्दरकेरा,थनौद,तर्रा,मन्दलोर शामिल हैं।

बताना जरूरी होगा कि सत्तासीन पार्टी के आरंग ब्लाक वाले भाजपाई संभावित उम्मीदवार मायुश हैं तो वहीं अभनपुर विकासखण्ड वाले नेतागण दबेजुबान खुशी जाहिर करते नजर आए। अब देखना यह होगा उक्त समाचार प्रकाशित होने के उपरांत कितनी आपत्ति व दावे किए जाते हैं और कितने व कौन-कौन से ग्राम पंचायत काटे व जोड़े जाएंगे बहरहाल इसकी संभावना बहुत ही कम लग रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads