आज का सुविचार (चिंतन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार (चिंतन)

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

*🎋25 नवंबर 2024*🎋


✍🏻नियंत्रण बहोत जरूरी है, अगर आमदनी ना तो खर्चों पर, और जानकारी ना हो तो शब्दों पर।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐


🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻विचार बहता हुआ पानी है, यदि इसमें आप गंदगी मिलाएंगे तो, नाला बन जाएगा। और सुगंध मिलाएंगे तो फिर वही गंगाजल कहलाएगा।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹


♻🍁♻🍁♻🍁♻



*हमें कभी भी किसी की निंदा नहीं करनी चाहिए । निंदा करने से हमारा मन मैला हो जाता है,अर्थात आत्मा अशुद्ध हो जाती है। हमें हर रोज थोड़ा समय निकाल कर भी अपने मन को परमात्मा पिता की याद में लगाना चाहिए। जिससे हमारा मन साफ अर्थात शुद्ध होगा ।*


*👉 दूसरी तरफ जब हम किसी की निंदा करते हैं, तो उसके किये हुए बुरे कर्म अपने लेखे में जमा हो जाते हैं,और अपने किए अच्छे कर्मो का फल जिसकी हम निंदा करते है,उसको मिल जाते है।*


  *👉इसलिए जो भी मनुष्य किसी की निंदा करते हैं, वो निंदा करने वाला मुफ़्त का धोबी है, क्योंकि जिसकी वह निंदा करता है, वह उसके पापों की मैल को धोता है ! अत: हमें कभी भी किसी की निंदा नहीं करनी चाहिए ।*


  *🙏🌴 ओम् शान्ति 🌴🙏*

*🌴🚩 ॐ नमः शिवाय 🚩🌴*

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads