संत श्री राम बालक दास जी ने राम जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के महासचिव श्री चंपत राय जी को कौशल्या धाम आने का निमंत्रण दिया
संत श्री राम बालक दास जी ने राम जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के महासचिव श्री चंपत राय जी को कौशल्या धाम आने का निमंत्रण दिया
रायपुर
भगवान श्री राम की जन्मभूमि मां श्री अयोध्या धाम में संत श्री राम बालक दास जी से मिलने जानकी महल में राम जन्मभूमि न्यास के महासचिव चंपत राय जी पहुंचे उन्होंने संत श्री राम बालक दास जी का अयोध्या में स्वागत किया और साथ ही संत श्री के एकदिवसीय अयोध्या प्रवास के संबंध में चर्चा की रामलला के महा आरती में संत श्री को आमंत्रित करते हुए श्री चंपत राय जी ने छत्तीसगढ़ में बन रहे मां कौशल्या धाम जन्मभूमि तीर्थ की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्होंने 2026 में मां कौशल्या के पावन स्थापना महोत्सव को विश्व स्तर पर मनाए जाने के विचार का समर्थन किया ,,
संत श्री राम बालक दास जी ने श्री चंपत राय जी को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्माण के कुशल नेतृत्व के लिए बधाई दी और निवेदन किया कि छत्तीसगढ़ पाटेश्वर के मां कौशल्या धाम तीर्थ के निर्माण का भी वह निरीक्षण करें और उचित मार्गदर्शन दें ताकि 2026 में होने वाला विश्व स्तरीय कौशल्या धाम स्थापना महोत्सव को और भव्य बनाया जा सके संत श्री ने श्री चंपत राय जी को मां कौशल्या धाम की प्रतिष्ठा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी भी सौंपी
इस पर श्री चंपक राय जी ने प्रसन्नता व्यक्त की ,,
ज्ञात हो कि इस समय संत श्री राम बालक दास जी तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश प्रवास पर हैं जिसके अंतर्गत कल भी श्री काशी विश्वनाथ में मां कौशल्या के स्वरूप का निर्माण करने वाले सुनील विश्वकर्मा जी से वे भेंट करेंगे अयोध्या में पत्रकारों से चर्चा करते हुए संत श्री राम बालक दास जी ने कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ से हम अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आए हैं इसी तरह 2026 के बाद अयोध्या निवासी मां कौशल्या का दर्शन करने छत्तीसगढ़ आएंगे इस तरह राम जन्मभूमि तीर्थ और मां कौशल्या जन्मभूमि तीर्थ छत्तीसगढ़ का संबंध और मजबूत होगा