इलाज करवाने आए कैदी अस्पताल के बाथरूम से फरार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

इलाज करवाने आए कैदी अस्पताल के बाथरूम से फरार

इलाज करवाने आए कैदी अस्पताल के बाथरूम से फरार



जय लाल प्रजापति/धमतरी

अक्सर कैदी पुलिसवालों को चकमा देकर फरार होने का मामला सामने आता रहता है इस बीच धमतरी में एक कैदी को इलाज करवाने अस्पताल लाया गया था इस दौरान कैदी ने बाथरूम जाने का बहाना मारकर फरार हो गए दअरसल पंचराम उर्फ पंचू निषाद जिन पर चोरी जैसे 420मामले में जेल हुआ था इसी दरम्यान कैदी ने पुलिस को कहा कि उन्हें चेस्ट पेट में दर्द हो रहा है जिनके बाद पुलिस उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया वही कैदी ने हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट करवाने के बाद बाथरूम जाने की बात कही जैसे ही बाथरूम गया कैदी वही से ही फरार हो गया ..



राजेश मरई ...थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी

पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की धमतरी डिस्ट्रिक हॉस्पिटल की है जहां से कैदी पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गए ..बहरहाल पुलिस फरार कैदी का तफ्तीश में जुट गए है जो पुलिस लापरवाही किया है उन पर कार्यवाही करने की बात कही है ..



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads