अभनपुर --सड़क निर्माण मे ठेकेदार की घोर लापरवाही, जिम्मेदार अधिकारी उदासीन, राहगीर परेशान
अभनपुर --सड़क निर्माण मे ठेकेदार की घोर लापरवाही, जिम्मेदार अधिकारी उदासीन, राहगीर परेशान
अभनपुर
यू तो जिम्मेदारी होने पर बार बार अधिकारी जिम्मेदार होने पर जाँच करते हैं, पर अधिकारी हीं सुस्त हो तो ठेकेदार मनमानी करने मे कहा चुकेंगे।
अभनपुर से नवापारा की बनने वाली सड़क निर्माण मे ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही हैं जो अभनपुर समीप निर्माणाधीन सड़क मे आने जाने वाले राहगीर को मुसीबत झेलना पड़ रहा हैं।
आपको बता दें कि सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा सड़क मे पानी कि छिड़काई नहीं किये जाने पर राहगीरों को सड़क से उड़ने वाली धूल से सामने से आ रहे भारी वाहन दिखाई नहीं पड़ता जो कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बना रहता हैं साथ हीं , उड़ने वाले भारी धूल से राहगीरों कर स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता हैं। पर सड़क विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों को आखिर क्या होगा...?? जो अपने कार्यालय मे बैठे हीं मूल्यांकन कर नजर बनाये रखतेहै औऱ ऐसे सड़क विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के सुस्त व उदासीन होंने कारण ठेकेदार द्वारा घोर लपारवाही बरती जा रही हैं जो निर्माणाधीन सड़क मे पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा हैं जिसका खामियाजा राहगीर को उड़ने वाले धूल को पार कर करना पड़ रहा हैं।