*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए स्वयंसेवक मानिकचौरी रवाना* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए स्वयंसेवक मानिकचौरी रवाना*

 *सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का सात दिवसीय  विशेष शिविर के लिए स्वयंसेवक मानिकचौरी रवाना*



नवापारा (राजिम) 

 समीपस्थ ग्राम मानिकचौरी में 17 से 23 दिसंबर तक  सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए श्री मनमोहन  अग्रवाल अध्यक्ष चित्रोत्पला शिक्षण समिति प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी एवं उप प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा ने शिविर के स्वयंसेवकों के जत्था को रवाना किया और शिविर की सफलता की शुभकामनाएं दीं *डिजिटल साक्षरता के लिए युवा'* विषय को अंजाम देने के लिए स्वयंसेवक निकल पड़े हैं।





 ग्राम मानिकचौरी पहुंचने पर सरपंच बुद्धेश्वर साहू, हितेश मण्डाई मोहिनी ध्रुव, वनिता सेन, पूर्णिमा रात्रे,मीना साहू, पंचगण रमेश साहू गणमान्य नागरिक ,घांसू राम देवागन सचिव , लिखेश्वर तारक पंचायत सेवक,पंडित गोविंद प्रसाद तिवारी हेमलता साहू एवं ग्राम के सैकड़ों युवाओं ने स्वयंसेवकों का स्वागत किया। इस अवसर पर सरपंच बुद्धेश्वर साहू ने बताया कि शिविरार्थियों द्वारा गांव में जन जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही महिला कमांडो को साथ लेकर नशा उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा। विशेष शिविर का उद्घाटन का मुख्यतिथि चन्द्रशेखर साहू,पूर्व मंत्री , अध्यक्षता रमेश पहाड़िया चित्रोत्पला शिक्षण समिति के   द्वारा 18 दिसंबर को किया जाएगा शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आर.के रजक के नेतृत्व में होगा स्वागत समारोह का धन्यवाद ज्ञापन तोरण साहू वरिष्ठ स्वयंसेवक ने किया |

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads