*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर पर महिला स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति विशेष जागरूकता* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर पर महिला स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति विशेष जागरूकता*

 *सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर पर महिला स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति विशेष जागरूकता*



नवापारा - राजिम

 समीपस्थ ग्राम मानिकचौरी में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के तीसरे दिवस पर छात्राओं ने पांच टोलियों मे बटकर घर-घर महिलाओ और  युवतियों को स्वयंसेविकाओं ने मासिक धर्म में होने वाले विभिन्न कठिनाइयों से निजात पाने के लिए विभिन्न प्रकार के सावधानी बरतने के लिए उचित सलाह दिए साथ ही अपने घर के बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने की बात कही माह के उन दिनों में ज्यादा काम ना करें अधिक से अधिक आराम को प्राथमिकता दे साथ ही अत्यधिक रक्त प्रवाह होने पर महिला चिकित्सक से सलाह लेकर उचित उपचार करा ले l






प्रभात फेरी के समय आमजनों का ज़बर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीण, प्रभात फेरी में शामिल हो रहे हैं। शिवरार्थियो द्वारा  बजरंग बली चौक व फौजी चौक पर नशा मुक्ति जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी जिसे ग्रामवासी प्रभावित हुए स्वयंसेवक सुविचार के माध्यम से अनेक प्रेरणास्प्रद बाते कर रहे है l बौद्धिक सत्र में डॉ के आर सिन्हा आस्था क्लिनिक नवापारा ने एड्स जागरूकता में युवा विषय के अंतर्गत संबोधित करते हुए कहा कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है यह रोग संक्रमित नहीं है लेकिन भारत में तेजी से यह रोग फैल रहा है अभी तक वैज्ञानिकों ने इनके उचित उपचार नहीं ढूंढ पाए हैं जागरूकता ही उनके उपचार हैं यह रोग यौन संबंध , रक्त संचार एवं संक्रमित सुई के उपयोग करने से फैलता है, रेड रिबन क्लब के सदस्य प्रो. लोमस साहू बीएड विभाग ने  एड्स जागरूकता पर बताया कि सावधानी ही उपचार है l परियोजना कार्य के अंतर्गत शीतला माता मंदिर, रंगमंच व उप स्वास्थ्य केंद्र परिसरों की साफ सफाई किया रात्रि कालीन संध्या में विशेष कर स्वयंसेविका ने ग्राम वासियों का मन मोह रहे है शिविर का सफल संचालन डॉ.आर के रजक व श्यामा शांडिल्य के नेतृत्व में संपन्न हो रहा है l

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads