गरियाबंद पुलिस में पदस्थ आरक्षक मनीष चंद्राकर का हुआ चयन, छ्ग हैंडबॉल सीनियर पुरुष टीम में - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गरियाबंद पुलिस में पदस्थ आरक्षक मनीष चंद्राकर का हुआ चयन, छ्ग हैंडबॉल सीनियर पुरुष टीम में

गरियाबंद पुलिस में पदस्थ आरक्षक मनीष चंद्राकर का हुआ चयन, छ्ग हैंडबॉल सीनियर पुरुष टीम में



गरियाबंद 

 गरियाबंद पुलिस में पदस्थ आरक्षक मनीष चंद्राकर का चयन छ्ग हैंडबॉल सीनियर पुरुष टीम में किया गया है, भिलाई में कोचिंग कैम्प के पश्चात केरल में आयोजित 53वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप जो की 26 से 29 दिसंबर तक कोट्टायाम (केरल ) में  होंगी। मनीष इससे पहले भी 28 बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लें चुके है, मनीष लगातार 7वीं बार राज्य की सीनियर पुरुष हैंडबॉल टीम में ने कहा की यदि अन्य राज्यों की तरह राज्य पुलिस में खेल के लिए प्रोत्साहन मिले तो, राज्य पुलिस के खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर परिणाम दे सकते है,गरियाबंद में पदस्थ मनीष ने 2023 में भारत के सबसे बड़े खेल प्रतियोगिता  37वीं नेशनल  गेम्स में काँस्य पदक जीता था,मनीष के चयन पर गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक रखेचा ने अपनी शुभकामनायें दी है एवं अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया है, गरियाबंद के कलेक्टर दीपक अग्रवाल, अति पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर, धीरेन्द्र पटेल,डीएसपी निशा सिन्हा,आर आई सनत ठाकुर, स्टेनो शिवेंद्र राजपूत, छत्तीसगढ़ हैंडबॉल से बशीर अहमद खान,प्रदेश ओलम्पिक के सचिव विक्रम सिसोदिया प्रदेश हैंडबॉल के सचिव समीर खान, उपाध्यक्ष इमरान अली, इ 30 टीम के भानु ध्रुव आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads