ब्रह्माकुमारीज़ राजिम की हेमा बहन द्वारा राजिम के मामा भांचा मंदिर समीप लगाया दिव्य अलौकिक चैतन्य देवियो की झांकी,बना आकर्षण का केन्द्र, लोग देखकर हो रहे भावविभोर
ब्रह्माकुमारीज़ राजिम की हेमा बहन द्वारा राजिम के मामा भांचा मंदिर समीप लगाया दिव्य अलौकिक चैतन्य देवियो की झांकी,बना आकर्षण का केन्द्र, लोग देखकर हो रहे भावविभोर
राजिम
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजिम के द्वारा राजिम कुंभ मेला में मांमा भाचा मंदिर महानदी आरती के सामने चैतन्य देवियों की झांकी एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग लगाई गई है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है हजारों की संख्या में श्रद्धालुकर दर्शन करके अपने आप को धन्य अनुभव किये ब्रह्माकुमारिज राजिम की संचालिका ब्रह्माकुमारी हेमा दीदी ने बताई परमात्मा शिव ज्योति स्वरूप है जिनसे मन की तार जोड़ कर मन शांत एवम एकाग्र हो जाता हैं
जिससे चैत्नय देवीया एकाग्र हो बैठती है ब्रह्माकुमारिज मे प्रतिदिन राजयोग का अभ्यास किया जाता हैं जिससे मन शांत और एकाग्र हो जाता हैं एछुक ब्रह्माकुमारिज के स्थानीय सेवा केंद्र राजिम मे निःशुल्क राजयोग की शिक्षा से अपने जीवन मे मानसिक शांति का अनुभव कर सकता है।