आध्यात्मिक समाचार
ई पेपर
*राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को हनुमान जन्मोत्सव की दी बधाई और किया ईश्वरीय सौगात भेंट*
शनिवार, 12 अप्रैल 2025
Edit
*राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को हनुमान जन्मोत्सव की दी बधाई और किया ईश्वरीय सौगात भेंट*
समीर शर्मा /राजिम
राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी कर्मचारी संगठन एवं आध्यामिक संग्रहालय राजिम के संचालक विवेक कुमार शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी से हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मिलकर बधाई दी व ईश्वरीय सौगात भेंट की तथा पुरानी पेंशन बहाली प्रथम नियुक्ति से करने ,लंबित डी ए , क्रमोन्नति , कैश लेस स्वास्थ्य सुविधा एवं कर्मचारियों के अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया तथा सादर निवेदन किया। इस उपलक्ष्य पर कांकेर भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार फ़बयानी जी भी उपस्थित थे।
Previous article
Next article