*धूम मचा रही अनुज शर्मा की फिल्म सुहाग,तीसरे दिन भी हाउसफुल* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*धूम मचा रही अनुज शर्मा की फिल्म सुहाग,तीसरे दिन भी हाउसफुल*

 *धूम मचा रही अनुज शर्मा की फिल्म सुहाग,तीसरे दिन भी हाउसफुल*



   सुरेंद्र जैन/धरसीवा

छॉलीवुड के सुपरस्टार अनुज शर्मा की फिल्म सुहाग बॉक्सऑफिस पर इन दिनों  धूम मचा रही हैं | 

   18 अप्रैल को रिलीज़ हुई उनकी फिल्म सुहाग तीसरे दिन भी रही हॉउसफुल रही, तेज धूप में भी लोगो की लम्बी कतार देखी गई|

सुपरस्टार अनुज शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ सिनेमा हॉल पहुँच कर दर्शकों का आभार व्यक्त किया दर्शक अपने हीरो को देख कर खुशी से झूम उठे दर्शको को काफी समय से अपने सुपरस्टार की फिल्म देखने का इंतज़ार था,  क्योंकि लगभग 3 साल बाद पद्मश्री अनुज शर्मा की फिल्म आई हैं|





     

   *पारिवारिक फिल्म है सुहाग*

   सुहाग एक पारिवारिक फिल्म हैं इसलिए दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ इस फिल्म का मज़ा ले रहे है। फिल्म के माध्यम से प्रदेश के किसानी परिवेश, प्रदेश में मनाये जाने वाले त्योहारों के साथ-साथ शादी के सात वचनों में बंधने वाले बंधन को बहुत ही अच्छे तरीके से बताया गया है। फ़िल्म की स्टोरी और गाने बहुत ही शानदार है साथ ही इमोशनल दृश्य ऐसे की फिल्म देखते देखते दर्शक रो पड़ते है । इस पीढ़ी के दर्शकों को एक बार यह फिल्म ज़रूर देखना चाहिए क्युंकी जिस हिसाब से फिल्म का नाम *सुहाग* हैं , उसके अनुरूप फिल्म में शादी के वचनों का महत्व बताया गया है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads