केंद्रीयकृत परीक्षा का हुआ समापन हुवे सतत निरीक्षण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

केंद्रीयकृत परीक्षा का हुआ समापन हुवे सतत निरीक्षण

 केंद्रीयकृत परीक्षा का हुआ समापन हुवे सतत निरीक्षण 



आरंग

गुरुवार को केंद्रीय कृत परीक्षा आठवीं के अंतिम पेपर संस्कृत का समापन हुआ ज्ञात हो कि कक्षा पांचवी की परीक्षा 17 मार्च से तथा आठवीं की परीक्षा 18 मार्च से प्रारंभ हुई थी इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के निर्देशन में सभी परीक्षा केदो में गठित उड़न दस्ता टीमों के द्वारा सतत निरीक्षण हुए संकुल खमतराई परीक्षा केंद्रों भोथली, गुखेरा, खमतराई ,कलई आदि केदो में निरीक्षण दल संकुल प्राचार्य रवि शर्मा, व्याख्याता एनेश्वरी सर, संकुल समन्वयक हरीश दीवान आदि के द्वारा उच्च कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के आधार पर परीक्षा केदो की सतत मॉनिटरिंग की गई। 




संकुल समन्वयक हरीश दीवान ने कहा कि यह परीक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण एवं गोपनीय तरीके से हुई जो की बच्चों के शैक्षिक विकास की नई शुरुआत है तथा मूल्यांकन कार्य भी अन्य विकासखंड में होगा जो 10वीं 12वीं बोर्ड की तर्ज पर होगा ज्ञात हो कि प्रत्येक विद्यालय में दूसरे विद्यालयों के प्रधान पाठकों  की परीक्षा केंद्रअध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए थे ,सभी केंद्राध्यक्ष नरसिंह दास मानिकपुरी, तारकेश्वर डडसेना, अरविंद कुमार वैष्णव, लक्षण लहरी, तारामती बंजारे, के के साहू दिगंबर बरीहा आदि ने कहा कि केंद्रीयकृत परीक्षा नवाचार से कम नहीं है।परीक्षा कार्य संचालन में लायक सिंह डहरिया,पुनेश्वर साहू,भूषण जलक्षत्री,राजेश साहू,हेमा बंजारे,प्रभा जलक्षत्री, कृष्णा  चंद्राकर,सुंदर साहू,घनश्याम साहू,रामनारायण कन्नोजे एवम अन्य शिक्षको का योगदान रहा

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads