*विधायक रोहित साहू को श्री राजीवलोचन जी का चित्र एवं सागर शर्मा द्वारा रचित पुस्तक भेंट कर दी वैवाहिक वर्षगाँठ की बधाई* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*विधायक रोहित साहू को श्री राजीवलोचन जी का चित्र एवं सागर शर्मा द्वारा रचित पुस्तक भेंट कर दी वैवाहिक वर्षगाँठ की बधाई*

*विधायक रोहित साहू को श्री राजीवलोचन जी का चित्र एवं सागर शर्मा द्वारा रचित पुस्तक भेंट कर दी वैवाहिक वर्षगाँठ की बधाई*



समीर शर्मा/ राजिम

 राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक कुमार शर्मा एवं नगर के प्रतिष्ठित पंडित रामबिशाल पाण्डेय सेजेस राजिम के शाला एवं विकास प्रबंधन समिति के सदस्य तथा संस्था के व्याख्याता एवं एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने विधायक रोहित साहू को उनके वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर भगवान राजीव लोचन की छायाचित्र भेंट कर शुभकामनाएं दी 





इस अवसर पर सागर शर्मा ने अपनी सद्द प्रकाशित कृति ओ मेरी पाठशाला नामक पुस्तक जो कि विद्यालय पर एकाग्र काव्य संग्रह है जिसका विमोचन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के करकमलों से किया गया था भेंट किया। काव्य संग्रह पर विधायक रोहित साहू ने हर्ष व्यक्त कर बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के चाक, ब्लैक बोर्ड, टाट पट्टी, बेंच, कुर्सी, शिक्षक, प्रयोगशाला, दर्ज संख्या, प्रवेश उत्सव, लेक्चर स्टैंड, कक्षा की घंटी, बच्चों की पढ़ाई शरारत व ऐसे ही 61 काव्य संग्रह संदेश युक्त,शिक्षा प्रद एवं एक नया प्रयोग है। ये कविताएँ नवाचार हैं साथ ही वर्तमान एवं भविष्य की शिक्षा व्यवस्था को विवेचित करती हैं उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कलमकार ही समाज को दिशा देते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे कलमकारों की उपस्थिति निश्चित ही नया आयाम खड़ी करती है।जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव ने बधाई देते हुए कहा कि मैं सागर को बचपन से जानता हूं और सहपाठी होने के कारण उसकी लेखनी से भी परिचित हूं ऐसे प्रयोग होते रहने चाहिए,शाला एवं विकास प्रबंधन समिति के सदस्य तथा राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी विवेक शर्मा ने कहा काव्य संग्रह में शैक्षणिक ज्ञान और समझ को सरस बनाकर प्रस्तुत किया गया है। विधायक प्रतिनिधि खुशी साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रस्तुत कृति की भाषा सरल-सहज, सुगम और सुबोध है। सोमनाथ पटेल ने कहा कि यह कृति छात्रों और शिक्षकों के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगी।उक्त अवसर पर विजय कंडरा ,जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव ,विधायक प्रतिनिधि खुशी साहू , सोमनाथ पटेल, संजीव साहू ,विजेता देवानी ,समीर शर्मा,जीत्तू यादव एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads