संकुल केंद्र पोंड़ अंतर्गत केंद्रीकृत परीक्षा का परिणाम घोषित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

संकुल केंद्र पोंड़ अंतर्गत केंद्रीकृत परीक्षा का परिणाम घोषित

संकुल केंद्र पोंड़ अंतर्गत   केंद्रीकृत परीक्षा का परिणाम घोषित 



पोंड -चम्पारण (चम्पारण)

 केंद्रीकृत परीक्षा कक्षा पांचवीं, आठवीं सत्र 2024-25 में संकुल केंद्र पोंड़ अंतर्गत तीन प्राथमिक शालाओं के कक्षा पांचवीं से 42 एवं दो उच्च प्राथमिक शालाओं के कक्षा आठवीं से 64 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।इस परीक्षा में बच्चों की उपस्थिति एवं परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।






संकुल केंद्र पोंड़ से कक्षा पांचवीं में प्रथम स्थान भानुप्रताप साहू, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से डिंपल साहू, रचना गिलहरे, तृतीय स्थान कुमकुम मन्नाडे ने बाजी मारी। संकुल केंद्र पोंड़ से कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान कुसमांजलि साहू,द्वितीय स्थान शिवांगी मन्नाडे, तृतीय स्थान मीना साहू ने बाजी मारी।

शासकीय प्राथमिक शाला भुरका से प्रथम स्थान भानुप्रताप साहू 87.5%, द्वितीय स्थान आरोही यादव 85.5%, तृतीय स्थान मोनिका पटेल 85% , शासकीय नवीन प्राथमिक शाला पोंड़ से प्रथम स्थान संयुक्त रूप से डिंपल साहू, रचना गिलहरे 87%, द्वितीय स्थान ऋतम्भरा यादव 82%, तृतीय स्थान भूमिका देशलहरे 76%, शासकीय प्राथमिक शाला पोंड़ से प्रथम स्थान कुमकुम मन्नाडे 86.5%, द्वितीय स्थान देविका 86%, तृतीय स्थान दुलेश्वरी तारक 83% ने अर्जित किया।

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोंड़ से प्रथम स्थान कुसमांजलि साहू 91.33%, द्वितीय स्थान शिवांगी मन्नाडे 90.17%, तृतीय स्थान मीना साहू 88%, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भुरका से प्रथम स्थान हिना साहू 81.67%, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से अर्चना पटेल, हिमांशु यदु 81%, तृतीय स्थान झरना पटेल 80% ने अर्जित किया।

केंद्रीकृत परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त एवं सभी उत्तीर्ण बच्चों को संकुल प्राचार्य श्रीमती दीपिका माहेश्वरी, संकुल समन्वयक श्री नागेन्द्र कुमार कंसारी, प्रधान पाठक श्री घनश्याम प्रसाद चेलक, श्री चोवाराम साहू, श्री रामनारायण साहू,श्री बिसाहू राम साहू, श्री अनंत राम देवांगन, श्री राजकुमार छुरा एवं समस्त स्टाफ ने बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads