सीखने का उत्सव: गुखेरा प्राथमिक शाला में FLN मेला का सफल आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सीखने का उत्सव: गुखेरा प्राथमिक शाला में FLN मेला का सफल आयोजन

 सीखने का उत्सव: गुखेरा प्राथमिक शाला में FLN मेला का सफल आयोजन



आरंग/ (खमतराई) 

शिक्षा के मूलभूत कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के निर्देशानुसार सभी प्राथमिक  स्कूलों में बाल मेला का आयोजन हुआ इसी के अंतर्गत शासकीय  प्राथमिक शाला गुखेरा संकुल खमतराई में शुक्रवार को फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी (FLN) मेला का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस मेले में विद्यार्थियों ने 'करके देखो, करके सीखो' की थीम पर आधारित रोचक गतिविधियां प्रस्तुत कीं, जिसने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया।





मेले में बच्चों ने स्वयं विभिन्न शैक्षिक स्टॉल लगाए, जो उनकी सीखने की प्रक्रिया को दर्शाते थे। इन स्टॉलों में 

 गणित कौशल, जोड़ मशीन, इकाई दहाई की अवधारणा, बड़ा-छोटा पहचानना, और पहाड़ा बनाना।

 भाषा कौशल, एक्शन वर्ड, सिंगुलर प्लूरल, शब्द पहचान रेलगाड़ी, मेरा रिंग मेरा वर्ण (अक्षर ज्ञान),

 तार्किक कौशल आकृति पहचान, डाइस गेम, और जादू पोटली आदि

बच्चों ने स्वयं इन मॉडलों और खेलों के माध्यम से ज्ञान को क्रियान्वित करके दिखाया।

 

मेले के दौरान, सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं और उनका मुंह मीठा कराया गया। यह आयोजन बच्चों के उत्साह को दोगुना करने वाला साबित हुआ।

अतिथियों और पालक गणों ने स्टॉलों का निरीक्षण किया और बच्चों से सामान्य ज्ञान, पहाड़ा, और कविताएं सुनकर उनके आत्मविश्वास और ज्ञान की सराहना की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समुदाय के प्रमुख सदस्यों और शाला प्रबंधन समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर निम्नलिखित गण

  सरपंच प्रतिनिधि पुरुषोत्तम सोनवानी,एसएमसी अध्यक्ष रेखराज देवांगन,

 पंच गण सनत कुमार बघेल,डेविड ढीढी,दीनदयाल कुर्रे,गोवर्धन करकेल,रोहित बघेल,परशु रात्रे, कुशाल देवांगन,दसरू कुर्रे,भोला यादव व पुरुषोत्तम देवांगन,विनोद रात्रे

 

  प्रधान पाठक (प्राथमिक एवं मिडिल): अरविंद वैष्णव, के. के. साहू

 शिक्षकगण रामनारायण कन्नौजे, नोहर लाल यादव, घनश्याम साहू, विमला चौहान, फातिमा जांगड़े।

  माताओं एवं मध्यान भोजन समूह: डीगेश्वरी यादव, ललिता यादव, सीमा यादव, पूजा यादव।

यह FLN मेला न केवल बच्चों के सीखने के स्तर को मजबूत करने में सहायक रहा, बल्कि इसने स्कूल और समुदाय के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads