तिल्दा के टंडवा स्थित बजरंग पावर में रहकर काम करते थे आरोपी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

तिल्दा के टंडवा स्थित बजरंग पावर में रहकर काम करते थे आरोपी

 दुर्गोत्सव समिति सदस्य की हत्या के दूसरे दिन गांव में दिखा सन्नाटा



तिल्दा के टंडवा स्थित बजरंग पावर में रहकर काम करते थे आरोपी



ग्रामीणो ने की मांग जल्द से जल्द मिले आरोपियों को सजाए मौत

    सुरेन्द्र जैन धरसीवां

धरसीवां के देवरी में दुर्गोत्सव समिति सदस्य भानु वर्मा की हत्या बजरंग पावर में काम करने वाले आरोपियों द्वारा किये जाने के दूसरे दिन गांव में सन्नाटा पसरा रहा बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक का पोस्ट मार्डम कराने मंगलवार को धरसीवां चीरघर पहुचे जहां से पोस्ट मार्डम के बाद मृतक के शव को गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया।

      टीआई नरेंद्र बंछोड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तिल्दा के टंडवा स्थित बजरंग पावर नामक फेक्ट्री में काम करते थे और वहीं फेक्ट्री के अंदर रहते थे आरोपी मूल रूप से महासमुंद जिले के बागबाहरा के निवासी हैं।

      बजरंग पावर टंडवा से सीधा मार्ग है देवरी तक



     रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित धरसीवां का ग्राम देवरी बहुत ही शान्तिप्रिये गांव है इसी गांव से एक सड़क सीधे सिलयारी व तिल्दा की ओर जाती है बीच रास्ते मे ही टंडवा नामक गांव है जहां जडक़ किनारे बजरंग पावर नामक फेक्ट्री है इसी फेक्ट्री में रहकर काम करने वाले आधा दर्जन चाकूबाज सोमबार की शाम देवरी में दशहरा पर्व में पहुचे ओर गांव की लड़कीयो की वीडियो बनाने लगे जिसका विरोध करने पर चाकुओं से लैस आरोपियों ने भानु वर्मा की हत्या कर दी थी।

    जल्द मिले फांसी की सजा



  इस घटना के बाद से ही ग्रामीणो में भारी आक्रोश है स्थानीय ग्रामीण जाग्रत निर्मलकर ने घटना का विवरण बताते हुए कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की तो दूसरी तरफ मनवा कुर्मी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता मिथलेश वर्मा ने आरोपियों को जल्द से जल्द सजाए मौत की मांग है।

फेक्ट्रियो का गैरजिम्मेदाराना रवैया

   पड़ोसी जिलों से या पड़ोसी राज्यों से आकर फेक्ट्रियो में रहकर काम करने वालों के द्वारा इस तरह की जघन्य हत्या किए जाने के बाद अब उधोगो के गैरजिम्मेदाराना रवैये को लेकर सवाल उठने लगे हैं क्या ऐंसे अपराधी फेक्ट्रियो में चाकू लेकर रहते हैं क्या उधोग प्रबन्धन का उन पर कोई अंकुश निहि जो वह फेक्ट्रियो में रहते हुए काम करते हुए कभी भी किसी भी आसपास के गांव में उत्पात मचाकर अशांति फैलाकर छेड़छाड़ ओर हत्याएं तक करने में नही डरते।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads