अनोखी परम्परा रावण की होती है पूजा
अनोखी परम्परा रावण की होती है पूजा
नन्दकिशोर,गरियाबंद
पहर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ग्राम देवरानी में गोंड समाज द्वारा अपने पुरखा श्कती मांकर रावण की पूजा किया गया ।।
ग्रामीणों ने बताया कि रावण आदिवाशी तथा धर्म संस्कृति के पथ पर चलने वाला महाज्ञानी महयोधा तथा महाप्राक्रमी प्रकृति धर्म का पालक संरक्षक तथा प्रकृति शक्ति का पूजारी था।
हमारे आदिवाशी गोड़ समाज के तत्वाधान में यह कार्य क्रम रखा गया। रावण की पूजा किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथी के रूप में हमारे ग्राम पंचायत देवरानी के सरपंच ,,श्री मती कुमारी बाई केवल ध्रुव,,एवं समाज अध्यक्ष ,,दशरथ नेताम,, एवं गोंड़ समाज के सभी सदस्य गण उपस्थित रहा जीसमे , पुनित छेदाइहा, परदेशी छेदइहा, नरेश मरावी, भुनेश्वर मारवी, चंद्रशेखर ,भगिरथी मरावि, पर्देशी छेदइहा, तथा गानेश्य नेताम , शतरूपा मेताम, इश्वरी मरई, सुकारो बाई, उमा बाई, दुर्गा छेद ईहा , परमेश्वरी छेदईहा, लक्ष्मी छेदईहा उपस्थित रही।