बहेरापाल में हुवा रावण वध व प्रतिभा सम्मान समारोह - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बहेरापाल में हुवा रावण वध व प्रतिभा सम्मान समारोह

 बहेरापाल में हुवा रावण वध व प्रतिभा सम्मान समारोह




राजिम

विजयदशमी के अवसर पर ग्राम बहेरापाल में मनहरण बाल लीला मण्डली व ग्राम विकाश समिति के द्वारा रावण दहन व गांव के प्रतिभावान छात्र-छात्रों का सम्मान कार्यक्रम के आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम बहेरापाल के सरपंच श्रीमती माधुरी महेंद्र साहू , अध्यक्षता ग्राम विकाश समिति सचिव धर्मेंद्र साहू, विशेष अतिथि बंशी साहू उपसरपंच, भारत साहू अध्यक्ष ग्राम विकाश समिति रहे ,कार्यक्रम के शुभारंभ माँ शारदे व मनहरण बाल लीला मण्डली के संस्थापक स्वा,गैन्दू राम साहू के छाया चित्र में माल्या अर्पण कर किया गया । तद पश्चात ग्राम बहेरापाल के प्रतिभावान छात्र -छात्रों का सम्मान शील्ड,मेडल , प्रस्शति पत्र, प्रोत्साहन राशि से किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य के शुभकामनाएं दिया गया। प्रतिभावान छात्र-छात्राएं कु,राजेश्वरी साहू, भीषम साहू , कु सेमलता साहू, विद्या सागर साहू, कु.इंदु साहू, कु. नूतन साहू, कु.रोली साहू ,ओंकार साहू ,फलेश्वर साहू, लेखन साहू, मनोज साहू को सम्मान दिया गया । तद पश्चात गणेश वंदना से रावण वध कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया  कार्यक्रम देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और कौतूहल वश देखता रहा और तालियों के गड़गड़ाहट से कलाकारो के कला का सम्मान करते रहे ।कार्यक्रम के अंत मे ग्रामवासियों को बुराई पर सच्चाई के जीत व कोविड 19 के बचाव व रोकथाम के उपाय बताया गया । यहाँ कार्यक्रम कोविड 19 के खतरों को देखते हुए पूर्ण सावधानी से किया गया । इस कार्यक्रम में भूषण यादव, केशराम साहू, भानुप्रताप साहू, राजेन्द्र साहू, हीरालाल साहू, लेखराम साहू, विजय साहू, ज्ञानचंद साहू, बलदाऊ साहू, झाबलेश साहू, राजू चन्दन, दिनेश साहू, दिलीप ,हरिओम , भगत, तरुण, यादराम, योगेश, धर्मेंद्र यादव, अशोक , नागेंद्र, लक्ष्मी नारायण, नरेश व समस्त ग्रामवासी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के संचालन भरतद्वाज साहू व ओंकार साहू ने किया

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads