यंग मेमन एसोसिएशन रायपुर के तत्वधान मेमन रायपुर प्रीमियर लीग का हुआ आयोजन..चांपा को हराकर रायपुर ने ट्राफ़ी किया अपने नाम..
यंग मेमन एसोसिएशन रायपुर के तत्वधान मेमन रायपुर प्रीमियर लीग का हुआ आयोजन..चांपा को हराकर रायपुर ने ट्राफ़ी किया अपने नाम..
गरियाबंद
यंग मेमन एसोसिएशन रायपुर के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ लेवल में 3 दिवसीय मेमन प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया जहाँ छत्तीसगढ़ के अलग अलग शहरो से 12 टीमो ने हिस्सा लिया और 28 फरवरी को cg चैंपियन रायपुर और चापां के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें cg चैंपियन रायपुर विजयी रही
*रायपुर सी॰जी॰ टीम से खेलते हुए गरियाबंद ज़िले के इन तीन खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जौहर आफताब हिंगोरा , मुज्जु वारसी , मोहशीन मेमन भी शामिल थे मैन ऑफ द मैच गरियाबंद के मोहशीन मेमन रहे*
इस आयोजन में मुख्य अतिथि रायपुर हलाई मेमन जमात के अध्यक्ष अख्तर भाई ढेबर रहे , विशिष्ट अतिथि के रूप में आल इंडिया मेमन जमात के उपाध्यक्ष गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन रहे । अतिथि के रूप में रायपुर मेमन जमात के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।