प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी द्वारा श्री कणेश्वर महादेव मेला में चार दिवसीय ज्ञान अध्यात्म एवं मनोरंजन का अद्भुत समागम सत्यम शिवम सुंदरम भव्य आध्यात्मिक झांकी का आयोजन
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी द्वारा श्री कणेश्वर महादेव मेला में चार दिवसीय ज्ञान अध्यात्म एवं मनोरंजन का अद्भुत समागम सत्यम शिवम सुंदरम भव्य आध्यात्मिक झांकी का आयोजन
नगरी
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी द्वारा श्री कणेश्वर महादेव मेला महोत्सव के पावन अवसर पर चार दिवसीय ज्ञान अध्यात्म एवं मनोरंजन का अद्भुत समागम सत्यम शिवम सुंदरम भव्य आध्यात्मिक झांकी का आयोजन किया गया झांकी के मुख्य आकर्षण के रूप में परमात्मा निराकार परमात्मा शिव 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन आधुनिक कुंभकरण लाइट एंड साउंड शो एवं चैतन्य देवियों की मनोरम झांकी रखा गया है।
इन झांकियों के माध्यम से मानव जीवन के दार्शनिक अध्यात्मिक एवं विश्व परिवर्तन के तथ्यों को वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत किया गया । इस अवसर , माननीय श्रीमती डॉ लक्ष्मी ध्रुव जी( विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र,56) , माननीय भ्राता हर्षद मेहता जी( पूर्व विधायक धमतरी क्षेत्र) , माननीय भ्राता शरद लोहाना जी (जिला अध्यक्ष कांग्रेस) , माननीय भ्राता लखनलाल ध्रुव जी( पीसीसी सदस्य कांग्रेस) , माननीय भ्राता विजय देवांगन जी (महापौर धमतरी) , माननीय भ्राता कैलाश प्रजापति जी (ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस) , माननीय भ्राता रुद्र प्रताप नाग जी (विधायक प्रतिनिधि सिहावा क्षेत्र) , माननीय भ्राता अमृत नाग जी (वरिष्ठ कांग्रेसी), माखन भारेवा जी (कांग्रेस नेता ), उत्तम गोलछा जी (प्रतिष्ठित व्यवसाई)आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी जी( मुख्य संचालिका ब्रम्हाकुमारी धमतरी) , आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी माधुरी दीदी जी ( संचालिका सेवा केंद्र नगरी) ,आदरणीय राजयोगिनी साधना दीदी जी (संचालिका उपसेवा केंद्र बिरगुडी), के कर कमलों द्वारा भव्य आध्यात्मिक झांकी का अनावरण किया गया ।। यह झांकी दिनांक 27 फरवरी से 2 मार्च तक समय दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक दर्शनार्थियों के लिए खुली रहेगी अतः आप इसका लाभ अवश्य लें ।।