*धरसीवां में एक ही दिन में हुई बीस पुरषों की नशबंदी* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*धरसीवां में एक ही दिन में हुई बीस पुरषों की नशबंदी*

 *परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढाने को मिल रही सफलता*



*धरसीवां में एक ही दिन में हुई बीस पुरषों की नशबंदी*

  सुरेन्द्र जैन/ सांकरा निको-धरसीवां

 परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढाने के अभियान को अच्छी खासी सफलता मिल रही है एक ही दिन में यहां बीस पुरषों की नसबंदी सफलता पूर्वक की गई।

  जानकारी के मुताबिक शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसीवा में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ निवेदिता लकरा के नेतृत्व में  20 पुरुषों की नसबंदी करवाई गई नसबंदी का ऑपरेशन डॉक्टर संजय नवल द्वारा सफलतापूर्वक किया गया परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से  पुरुष नसबंदी  का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया जिसमें धरसीवा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सा अधिकारियों को भी पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। चिकित्सकों में डॉक्टर शरद हरेवाल डॉक्टर ज्ञानेश्वर साहू एवं डॉ नंदराज कंवर भी उपस्थित रहे, प्रशिक्षण पश्चात खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा 5 चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया। पुरुष नसबंदी के फायदे हितग्राहियों को बी.के वर्मा एवं रामजी साहू (R.H.O)द्वारा बताया जा रहे है। साथ ही पुरुष नसबंदी से संबंधित मिथकों को दूर करने के लिए परामर्श भी प्रदान किया जा रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads