अभनपुर जनपद के मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा रोजगार सहायिका को प्रताड़ित, विभिन्न कार्यालयों में शिकायत के बाद भी नही हुआ पीड़िता से न्याय
अभनपुर जनपद के मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा रोजगार सहायिका को प्रताड़ित, विभिन्न कार्यालयों में शिकायत के बाद भी नही हुआ पीड़िता से न्याय
अभनपुर
एक ओर जहां महिलाओ पर न्याय ही हुंकार भरने वाले सरकार व विभिन्न कार्यालयों में न्याय दिलाने के नाम पर बैठने व झूठे आस्वासन की नाम पर बैठी न्यायपालिका द्वारा एक महिला रोज़गार सहायिका को न्याय नही दिला पाया। यह मामला अभनपुर जनपद क्षेत्र के मोहन्दी ग्राम का है । जो आज से महज 8 वर्ष पूर्व भी अभनपुर के जनपद कार्यालय के मनरेगा में पदस्थ दयानंद देवांगन द्वारा ग्राम मोहन्दी में कार्यरत महिला रोजगार सहायिका को बिना कारण कार्य से निकाल दिया गया था। और रोते बिलखते महिला अपने दुधमुहे बच्चे को लेकर जिला पंचायत कार्यालय में अधिकारियों से मिले। जिस पर फोन से जानकारी लेने पर वापस कार्य मे रखा। पर महज आठ वर्ष से महिला रोजगार सहायिका को जनपद कार्यालय के मनरेगा शाखा में पदस्थ दयानंद देवांगन द्वारा उन्हें मानसिक प्रताडित किया जा रहा है। और महिला रोजगार सहायिका को बिना कारण परेशान किया जा रहा है। आपको बता दे कि मोहन्दी ग्राम पंचायत में महिला सरपंच कार्यरत है उनका सारा कार्य उनके पति द्वारा किया जाता आ रहा हैं जो शासकीय नहर विभाग में कार्यरत है इनके द्वारा भी उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है जो कि पूर्व में सरपंच प्रति द्वारा महिला रोजगार सहायिका से अपशब्दो का प्रयोग कर अपनी राजनीति पहुच का दम दिखाया था। वही पीड़ित रोजगार सहायिका ने बताया कि अपनी न्याय के लिये क्षेत्रीय विधायक,अभनपुर पुलिस थाना,क्षेत्रीय कार्यालय, जनपद सीईओ अभनपुर,जिला पंचायत सीईओ रायपुर,पुलिस अधीक्षक रायपुर ,महिला थाना रायपुर और यहां तक छग राज्य महिला आयोग में भी उन्हें न्याय नही मिला । इससे साफ साफ यही जाहिर होता है कि न्याय से बढ़कर राजनीतिक पहुच है।और जनपद कार्यालय अभनपुर के मनरेगा में कार्यक्रम अधिकारी पद पर पदस्थ दयानंद देवांगन द्वारा महिला पर कार्य मे प्रताड़ना भिन्न कार्यालय में शिकायत पर जांच न होना यही सिद्ध होता है।