आरंग नगर मे विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत ने किया 600 से भी अधिक शिक्षकों का सम्मान
आरंग नगर मे विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न
कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत ने किया 600 से भी अधिक शिक्षकों का सम्मान
बच्चों के समग्र विकास के लिए शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण_ कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत
आरंग
शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर अंबेडकर मांगलिक भवन आरंग में विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार अनुसूचित जाति मंत्री गुरु खुशवंत साहेब में गुरु की महिमा का मुक्त कंठ से बखान करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का कार्य शिक्षक ही करते हैं और उन्होंने शिक्षकों को शांति का प्रवर्तक, सपनों को साकार करने के लिए प्रेरक एवं समुदाय तथा राष्ट्र निर्माता बताया, उन्होंने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है
उन्होंने प्रदेश सरकार विष्णु देव साय के सुशासन का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर उन्होंने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए सभी को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा अतिथियों की सहभागिता के साथ 50 सेवा निवृत शिक्षक एवं 600 से भी अधिक प्राथमिक मिडिल एवं हाई हायर सेकेंडरी विद्यालयों के शिक्षकों का शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र ,मेडल के माध्यम से सम्मानित कर उत्साह बढ़ाया। अन्य अतिथियों में ध्रुव कुमार मिर्धा अध्यक्ष चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन ,अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर नवीन अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष समोदा छोटेलाल सोनकर, जनपद अध्यक्ष टाकेश्वरी मुरली साहू आदि की सहभागिता रही। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने शिक्षकों को और अधिक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को महान शिक्षक एवं दार्शनिक बताया एवं प्रेरक गीत गाए तथा यह भी कहा की यह दिवस विद्यार्थियों को अपने गुरु जनों के सम्मान करने का अवसर भी प्रदान करता है। एवं शिक्षकों के सम्मान में कविताओं का वाचन हुआ जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कवि जुगेश चंद्र दास, चंद्रहास सेन आदि की सहभागिता रही एवं कोसरंगी हायर सेकेंडरी स्कूल, सृजन सोनकर हायर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती ज्ञान दीप विद्यालय आदि के विद्यार्थियों ने आदिवासी नृत्य, पंथी नृत्य ,जय गुरुदेव नृत्य,देवी स्तुति प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया वहीं रायपुर से आए थिंक आईएएस के संचालक मुरली मनोहर देवांगन ने भी शिक्षा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक अरविंद वैष्णव एवं मेडम अभिलाषा शुक्ला ने किया एवं संकुल समन्वय गण हरीश दीवान प्रहलाद शर्मा,सुरेंद्र चंद्रसेन ,मनोज मुछावर, जितेंद्र शुक्ला, अभिषेक तिवारी, धनंजय साहू, सुदर्शन दास, विजय देवांगन, सुनील पटेल, पोखन साहू, गिरजा शंकर अग्रवाल,कुसुम लता कुर्रे,अनिल चतुर्वेदी,अमित अग्रवाल,शेख मोहम्मद,उगेश साहू ,युवराम साहू,रोशन चंद्राकर, संतोष सोनी, प्रफुल्ल मांझी आदि 48 समन्वयक गण का विशेष सहयोग रहा। एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण जनपद पंचायत सभापति लुकेश साहू संजय कुमार घृतलहरे, कृष्णा महेश साहू, अमर राजेंद्र मंडले, सरोजिनी दिवाकर जांगड़े ,रेखा कृपाल यादव, मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहु, के के भारद्वाज, अशोक चंद्राकर, वेदराम खूंटे, पार्षद सभापति गण हीरामन कोसले, नरेंद्र लोधी, खुशबू राकेश शर्मा, संतोष लोधी, भानमती राकेश सोनकर, पुष्कर साहू , वीरेंद्र कडरा, सुनीता विनायक धुरंधर, चितरेखा विक्रम परमार सेवती तोषण साहू,उमाकांत यादव एवं प्रतिनिधि विक्रम परमार,मुरली साहू ,राकेश शर्मा आदि एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा, नायब तहसीलदार गजानन सिदार, प्राचार्य गण माणिक लाल मिश्रा, किरण मिश्रा,अर्जुन राम कन्नौजे,संतोष देवांगन ,हरीशशर्मा आदि सेवानिवृत्त आर पी साहू, देवलाल साहू,प्रहलाद राय , बी बी साहूआदि एवं कोसल मंच अध्यक्ष अनूपनाथ योगी, सृजन अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर, महेंद्र पटेल,हरमन बघेल, नर्सिंग दास मानिकपुरी,लोकेश्वर साहू,पूर्णिमा साहू,तृप्ति शर्मा,डार्थी टांडी,पायल शुक्ला,सुधीर आचार्य,नितिन मिश्रा,दीपक दुबे,शैलेंद्र शुक्ला,तारामति बंजारे, आदि के साथ-साथ 48 संकुलों के संस्था प्रमुख व शिक्षकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।