24 घण्टे काम कर काम कर रहे है ग्रुप के सदस्य ताकि किसी को न हो समस्या,नगर के युवाओ की अच्छी पहल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

24 घण्टे काम कर काम कर रहे है ग्रुप के सदस्य ताकि किसी को न हो समस्या,नगर के युवाओ की अच्छी पहल

 व्हाट्सअप ग्रुप के सदस्यों ने इकट्ठा किया लाखो रू की सहयोग राशि ताकि किसी को न हो आक्सीजन की कमी



24 घण्टे काम कर काम कर रहे है ग्रुप के सदस्य ताकि किसी को न हो समस्या,नगर के युवाओ की अच्छी पहल


गोबरा नवापारा नगर

मानव ही मानव की सेवा करता है नर सेवा नारायण सेवा है इस शब्दार्थ को चरितार्थ किया है गोबरा नवापारा के एक व्हाट्सअप ग्रुप "हमारा शहर हमारी बाते"के सदस्यों ने कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण में नगर में युवाओं की बहुत बड़ी संख्या कोरोना संक्रमण की चपेट में आई है। नगरवासी लोगों की जान बचाने एकजुट हो अपने स्तर पर सभी तरह के प्रयास कर रहे हैं इस समय नगर में 400 से भी अधिक संक्रमित पुरुष महिलाएं अपने घरों में ही आइसोलेट होम क्वारंटाइन होकर इलाज करवा रहे हैं। इनमें अनेक लोग कमजोर इम्युनिटी और ज्यादा संक्रमण के कारण गंभीर अवस्था में भी है ऐसे सभी पीड़ितों को तत्काल उसके घर में ही ऑक्सीजन कांसटेटर मशीन युवाओं के सक्रिय ग्रुप "हमारा शहर हमारी बाते"एवं अन्य सामाजिक संगठन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है।ग्रुप में हॉस्पिटल,थाना, नगरपालिका, अनुविभागीय अधिकारी सहित अनेक बड़े स्तर के लोग भी जुड़े हुवे है। इस समय नगर के कोविड़ सेंटर में 20 मरीजो के लिए गोबर नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन सहयोग से 2 लाख रू के खरीदे गए आवश्यक सिलेंडर और नियमित रिफलिंग की व्यवस्था करवाई जा रही है।साथ ही अन्य जरूरत की चीजें उनके घर में उपलब्ध करवाई गई है। गोबरा नवापारा की सक्रिय व्हाट्सएप ग्रुप " हमारा शहर हमारी बातें" के अनेक उत्साही सदस्यों ने आपस में ही एक लाख से भी अधिक की राशि एकत्रित चार ऑक्सीजन मशीन नगर में कोरोना से पीड़ित लोगों के लिए  लाई गई है  व्हाट्सएप ग्रुप में अनेक सदस्य हैं। बीते दिनों नगर के एक युवक जीवन साहू की एक्सीडेंट होने से  अंदरूनी चोट लग गया था  ग्रुप के सदस्यों को जैसे ही पता चला उन्होंने  ग्रुप के माध्यम से 50हजार से भी अधिक की राशि इकट्ठा कर मरीज के परिजनों को सौंपी। साथ ही इनमें कुछ सदस्यों ने अपनी सक्रिय सहभागिता के चलते मोबाइल नंबर के माध्यम से अगर किसी जरूरतमंद को ऑक्सीजन मशीन की जरूरत होती है तो वे मोबाइल नंबर से संपर्क कर तत्काल उसे आक्सीजन मशीन की व्यवस्था कर दी जाती है। अभी तक अनेक लोगों ने आक्सीजन मसीन से अपने ऑक्सीजन लेवल को सामान्य कर लिया है जिससे वे मौत के मुंह से बाहर निकल चुके हैं साथ ही ग्रुप के सदस्यों की भूरी भूरी प्रसंशा की है। अगर किसी जरूरतमंद को आक्सीजन मशीन की जरूरत पड़ती है तो वे ग्रुप में सक्रिय सदस्यों के इन नंबरों पर

8889925551

,9575555566

,900999588,

8770229548

,9826642726

,8871317599

,9685188002

,9826633630 

संपर्क कर मशीन प्राप्त कर सकते हैं ।इसी जनसहयोगी कार्य के लिए इस ग्रुप की नगर  सहित अंचल में चर्चा हो रही है ।

इसी कड़ी में नगर के मुस्लिम समाज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नगद राशि सहित एंबुलेंस के साथ आक्सीजन मशीन के लिए नगद सहयोग राशि दी है राइस मिल एसोसिएशन ने चार मशीन हेल्पिंग हैंड्स युवा पहल ने भी ऑक्सीजन मशीन के अलावा अनेक मेडिकल उपकरण से  सेवा में लगे हुवे है। नगर के सालासर सुंदरकांड समिति और वॉयएसएस ग्रुप में भूखे प्यासे भटक रहे मवेशियों को प्रतिदिन चारा पानी उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया है इसी प्रकार नगर के अनेक व्यक्ति अपने अपने स्तर पर इस कोरोना संकट काल में जन सेवा में लगे हुए हैं ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads