युवा नेता अहसन मेमन ने बनाया कोरोना जागरूकता के लिए विडीओ..लोगों में हो रही है जमकर तारीफ़ - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

युवा नेता अहसन मेमन ने बनाया कोरोना जागरूकता के लिए विडीओ..लोगों में हो रही है जमकर तारीफ़

 युवा नेता अहसन मेमन ने बनाया कोरोना जागरूकता के लिए विडीओ..लोगों में हो रही है जमकर तारीफ़


देखे वीडियो



गरियाबंद

वर्तमान में ब्याप्त कोरोना महामारी से लोगो को सुरक्षित रखने रखने के लिए कोरोना टिकाकरण किया जा रहा है । लेकिन वाट्सअप और आपसी चर्चा के साथ कई माध्यम से लोगो के बीच कोरोना टिकाकरण के खिलाफ तरह तरह के भ्रम फैलाया जा रहा है । उस भ्रांतियों को दूर करने के लिए नगर के युवाओं के द्वारा कोविड 19 टीकाकरण में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लघु फ़िल्म का निर्माण कर लोगो के बीच टिका लगाने का मैसेज दिया गया है । वही वाट्सअप में आने वाला मेसेज की " ये मेसेज ग्यारह लोगो को भेजो धन लाभ होगा "

युवा नेता अहसन मेमन ने कहा


कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। 18 से 44 वर्ष के सभी व्यक्ति टीकाकरण अवश्य कराये ।टीकाकरण को ले कर किसी भी प्रकार के भ्रम में न आये। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जा रहें टीकाकारण अभियान में हिस्सा बने। हारेगा कोरोना जीतेगा छत्तीसगढ़।

#HaregaCoronaJitegaChhattisgarh

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads