अभनपुर के प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों का हुआ बैठक - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अभनपुर के प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों का हुआ बैठक

अभनपुर के प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों का हुआ बैठक



अभनपुर

 जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर हिमांशु भारती एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा रायपुर श्री के एस पटले की अध्यक्षता में विकासखंड अभनपुर के प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों की बैठक जीवोदया फादर आदम मेमोरियल स्कूल गातापार विकासखंड अभनपुर में संपन्न हुई।





 इस बैठक में मिशन उत्कर्ष 2025 के अंतर्गत दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत उत्तीर्णता  लक्ष्य प्राप्ति, निपुण भारत  अभियान के अंतर्गत एफ. एल. एन. के उद्देश्य के अनुसार 3 वर्ष से 9 वर्ष के बच्चों के लिए प्राथमिक शाला, आंगनबाड़ी केंद्र, बालवाड़ी केंद्र सभी जगह वातावरण निर्माण, हरिहर स्कूल योजना के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम सभी बच्चों द्वारा शालाओं में वृक्षारोपण की कार्यवाही, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, आपरेशन उदघोष योजना अंतर्गत शालाओं के शिक्षकों द्वारा पी पी टी मॉडल,रिल बनाना, वीडियो एडिटिंग,नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद, नृत्य का लाभ बच्चों को देना, प्रोजेक्ट U के अंतर्गत बच्चों की बैठक व्यवस्था U आकार में जिससे कोई बच्चा बैक बेंचर ना रहे, ऑपरेशन घंटी योजना के अंतर्गत बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में तीव्रता लाने प्रत्येक 2 घंटे में विशेष ध्वनि से बेल बजाकर बच्चों को पानी पीने की याद दिलाना, ऑपरेशन छांव योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड,राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड, जाति निवास, आय प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस की उपयोगिता,ऑपरेशन धरोहर के अंतर्गत ऐसे स्कूल जो 1947 के पूर्व के हैं उन स्कूलों की मूलभूत सुविधा जिला प्रशासन स्तर पर कराया जाएगा। शालाओं के समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन में हेलमेट अनिवार्य, जिंदगी मुस्कुराएगी योजना के तहत कटे फटे होंठ, सर्जरी एवं आवश्यकतानुसार प्लास्टिक सर्जरी जिला प्रशासन स्तर पर निःशुल्क कराया जाना है। पाठयपुस्तकों का स्कैनिंग, वितरण, यू डाईस में प्रोग्रेशन निर्धारित समय में पूर्ण करना एवं अन्य शैक्षणिक जानकारी पी पी टी के माध्यम से विस्तारपूर्वक डीईओ श्री हिमांशु भारती द्वारा दिया गया, साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन टीम वर्क की भावना के साथ करते हुए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रायपुर जिला में अपेक्षित परिणाम दें। बी ई ओ अभनपुर श्रीमती धनेश्वरी साहू ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सभी प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें जिससे अभनपुर विकासखंड अग्रणी रहे। इस बैठक में उपस्थित डी एम सी श्री के. एस. पटले, सहायक संचालक श्री एम मिंज, परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा श्रीमती इंदिरा गांधी, ए.पी. सी. श्री अरुण शर्मा, श्रीमती पूनम तिवारी, बी आर सी सी अभनपुर श्री राकेश कुमार साहू ने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बंध में दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम का संचालन श्री बुद्धेश्वर बघेल समन्वयक परसदा (वि. म.) द्वारा किया गया।

Previous article
This Is The Newest Post
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads