आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिन्तन)
الأربعاء، 5 مايو 2021
Edit
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
ओम शांति
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..05-05-2021*..🎋
✍🏻सत्य हमेशा पानी में तेल की एक बून्द के समान होता है, आप कितना भी पानी डालें वह हमेशा ऊपर ही तैरता है।
💐 *Brahma Kumaris* 💐
🌷 *σм ѕнαитι*🌷
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
ओम शांति
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻अंधेरे मे जब हम दीया हाथ मे लेकर चलते है तो हमे यह भ्रम रहता है कि हम दीये को लेकर चल रहे है, जबकि सच्चाई एकदम उल्टी है दीया हमे लेकर चल रहा होता है।
🌹 *σм ѕнαитι.*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
: *रिश्तो को अकड नही,प्यार और विश्वास की पकड चाहिये !*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
*व्यक्ति *आज* *खूब परिश्रम* *करता है , किसलिए ? कि मेरा* *आने वाला कल* *अच्छा हो , सुख दायक हो, संपन्नता से भरा हुआ हो. अच्छी बात है। परिश्रम करना चाहिए , आने वाले कल को* *अच्छा बनाना चाहिए । संपन्न* *और सुखदायक बनाना चाहिए।* *परंतु जिस आने वाले कल को आप ने आज अच्छा बनाया , जब वह कल आ जाएगा , तब उस अच्छा बनाए गए कल का सुख तो लेना चाहिए !*
*तो आज का दिन, वह दिन है , जिसको आपने कल मेहनत करके अच्छा बनाया था ।*
*तो मान लेते हैं , आज का दिन , आपका परिश्रम से अच्छा बनाया गया दिन है।* *आज के अच्छे दिन का आनंद लेवें।* *यदि आप आज के दिन का आनंद लेते हैं, तो आप की कल की , की गई मेहनत सफल है ।*
*परंतु यदि आप आज फिर उसी चिंता में पड़ जाते हैं, कि मेरा आने वाला कल अच्छा हो , और आप आज के अच्छे दिन का आनंद नहीं लेते , तो कल आपकी की गई सारी मेहनत व्यर्थ हो गई , ऐसा माना जाएगा ।*
*इस प्रकार से तो आप, आने वाले कल को अच्छा बनाने के लिए , प्रतिदिन सिर्फ मेहनत ही करते रह जाएंगे , और उस अच्छे दिन का आनंद कभी भी नहीं ले पाएंगे ।* *यह सारी सोच और सारा परिश्रम व्यर्थ होगा ।*
*तो भाइयो! कल के अच्छे बनाए हुए दिन का , आज का , आनंद लें ।*
*भले ही आने वाले कल को अच्छा बनाने के लिए भी कुछ समय लगाएँ। उसका निषेध नहीं है । परंतु सारी शक्ति और समय इसी में न लगा दें। कुछ आज के दिन का आनंद भी लेवें।* *तभी आपका सारा परिश्रम सफल और जीवन सार्थक होगा*
ओम शांति
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
💐🌿💐🌿💐🌿💐🌿💐
अनमोल वचन :
प्रभु के प्रति समपर्णता ही निश्चित जीवन का आधार है.. जब तक हम अपने कर्मो के लिए दूसरे को जिम्मेवार समझेंगें तब तक हम दुःखी होते रहेंगे। यदि हम ये सोचे कि हमारे दुःखों का कारण कोई और हैं,तो हम खुश कैसे रह सकते है..! विचार करें कि
क्या हमारे सारे दुःखों का कारण कोई दूसरा व्यक्ति है.. या हमारे द्वारा किये गये कर्म..! क्योंकि हम जैसे कर्म करते है,उसके फलस्वरूप ही हमें फल मिलता है..यह हमें याद रहे कि हम किसी भी व्यक्ति विशेष के द्वारा दुःखी नही होते है..! हम केवल अपने गलत कर्मो से ही दुःखी होते है.....
🙏ओम् शान्ति 🙏
💥आपका दिन शुभ हो 💥
💐🌿💐🌿💐🌿💐🌿💐
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*05 मई:-*_ फसल के लिए पहले खेतो को बिज देना पड़ता है, वैसे ही दुनिया में सुख शांति के लिए पहले मन की सुख शांति का दान देना पड़ता है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
*सबसे बेहतरीन नजर वो है*
*....... जो अपनी कमियों को देख सके*
*क्योंकि, नींद तो रोज ही खुलती है ....... पर आँखे कभी-कभी*
*दुख: इंसान का सबसे सच्चा मित्र है*
*जब तक साथ रहता है*
*बहुत सबक सिखाता है*
*और जब छोड़कर जाता है*
*तो सुख देकर जाता है.!!*
🙏. घर🏠 पर रहे,सुरक्षित🚶🏻♀️😷🚶🏻♂️ रहे, स्वस्थ रहे, अपनो👭🏻👬🏻👫🏻👨👩👧👦 के साथ मस्त रहे, अपना👩🏻💫👦🏻खयाल रखे।
🙏 *ॐ शांति* 🙏
अहंकार उसी को होता है जिसे बिना संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है.... जो अपनी *मेहनत* से हासिल करता है वह हमेशा दूसरों की *कद्र* करता है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
ओम शांति
*_रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हें तोड़ना मत ....,क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो अगर प्यास नहीं बुझा सकता पर आग तो बुझा सकता है......!_*
*_एक छोटी सी चींटी आप के पेड़ को काट सकती है.....,पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते.....,इसीलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझो....,क्योंकि वह जो कर सकता है शायद आप ना कर पाए.....!!_*
*_जब कुछ सेकंड की मुस्कुराहट से तस्वीरें अच्छी आ सकती है.....,तो हमेशा मुस्कुरा के जीने से जिंदगी क्यों नहीं हो सकती ......!!!_*
ओम शांति
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
Previous article
Next article