18़+उठो, जागो, जागोगे तुम, हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत
18़+उठो, जागो, जागोगे तुम, हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत
गोबरा नवापारा नगर
समीपस्थ ग्राम चंपारण में मंगलवार को सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय पोंड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक व ग्राम के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के व्दारा कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए 18़़+ उठो, जागो, जागोगे तुम, जागेगा भारत, हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत के उद्देश्य को लेकर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने प्रेरित करते हुए बस्ती में घूम-घूमकर युवाओं को टीकाकरण के लिए उनके पालकों, माता-पिता व युवकों को समझाईश दिया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॅा. आरके रजक ने कहा कि भारत की आबादी अन्य देशों से अधिक है, देश का विकास इन युवाओं के कंधों पर टिका है, ऐसे में हमारे देश के युवाओं को निर्भय होकर सकारात्मक सोच के साथ स्वयं टीका लगायें व ग्रामीणों को भी प्रेरित करें। तभी हम इस जानलेवा महामारी से निजात पा सकते हैं। सरकार भी एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्रों के स्वयंसेवकों पर फिर एक बार भरोसा किया है। ग्राम सरपंच राधिका जेठू ध्रुव ने अपील की कि हमारे ग्राम की पहचान वल्लभाचार्य के धर्म स्थल के नाम से विख्यात है। मेरे गंाव का हर युवा व 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी ग्रामीणों से आग्रह है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर टीकाकरण करायें व स्वप्रेरित होकर इस टीकाकरण उत्सव को सफल बनायें। स्वयंसेवक एक बार पुनः जागरूक करने के लिए अभियान छेड़ा है। हम सब आगे बढ़कर शत प्रतिशत टीकाकरण करायें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मेमन वैष्णव ने स्वयंसेवकों के साथ घर-घर जाकर काढ़ा, शारीरिक व्यायाम, विटामिन सी, अनार, संतरा व फलों के सेवन के लिए समझाईश दी। जिससे हमारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बरकरार रहे व इस महामारी से हम अच्छी तरह लड़ सकें। शासकीय उ.मा. शाला नवागांव के शिक्षक विजयकुमार साहू अनुभव साझा करते हुए बताया कि मैंने टीका के दोनो डोज लगा लिये हैं। किसी भी प्रकार का मुझे नुकसान नहीं हुआ, बल्कि झूठे अफवाहों को नजर अंदाज करते हुए टीका लगाने के लिए आगे आएं। टीकाकरण ही हमारी सुरक्षा कवच है। मेरा युवाओं से आग्रह है कि किसी भी प्रकार के बहकावे में ना आकर टीका से वंचित ना हों। इस जागरूकता अभियान में मृत्युंजय साहू, गोकुलदास वैष्णव, तुलसी साहू, तुकेश साहू, दुर्गेश साहू, जितेश मन्नाडे,नीलकमल साहू स्वयंसेवक, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती फुलेशिया साहू, नीरा साहू, तुलसी साहू, पार्वती साहू का इस अभियान में अहं भूमिका रही। उक्त जागरूकता अभियान कार्यक्रम अधिकारी डॅा. आरके रजक के नेतृत्व में संपादित हुआ।