कोरोना टीकाकरण जागरुकता को लेकर गरियाबंद नगर के युवाओं ने बनाया लघु फिल्म - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कोरोना टीकाकरण जागरुकता को लेकर गरियाबंद नगर के युवाओं ने बनाया लघु फिल्म

 कोरोना टीकाकरण जागरुकता को लेकर गरियाबंद नगर के युवाओं ने बनाया लघु फिल्म



गरियाबंद 

 वर्तमान में ब्याप्त कोरोना महामारी से लोगो को सुरक्षित रखने रखने के लिए कोरोना टिकाकरण किया जा रहा है । लेकिन वाट्सअप और आपसी चर्चा के साथ कई माध्यम से लोगो के बीच कोरोना टिकाकरण के खिलाफ तरह तरह के भ्रम फैलाया जा रहा है । उस भ्रांतियों को दूर करने के लिए नगर के युवाओं के द्वारा कोविड 19 टीकाकरण में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लघु फ़िल्म का निर्माण कर लोगो के बीच टिका लगाने का मैसेज दिया गया है । वही वाट्सअप में आने वाला मेसेज की " ये मेसेज ग्यारह लोगो को भेजो धन लाभ होगा " जैसे फेक मेसेज से बचने होने का उदाहरण देकर कोरोना लोगो लोगो को टिका लगवाने का अपील किया गया है । इस लघु फ़िल्म में नगर के अमन तिवारी , गौरव पटेल , कमलेश कक्कू ,और युरानी साहू का सहयोग रहा ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads