राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्काउट गाइड तथा आस्था इको क्लब खरोरा के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्काउट गाइड तथा आस्था इको क्लब खरोरा के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
भरत कुम्भकार/खरोरा
भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्काउट गाइड तथा आस्था इको क्लब के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।गिरीश देवांगन अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम द्वारा विद्यालय परिवार व उपस्थित जन समुदाय को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर सौरभ मिश्रा, बलराम नशीने,मंडल दास गिलहरे,भरत कुम्भकार, धनेश वर्मा, अम्बिका वर्मा,बालकिशन निर्मलकर, कमल वर्मा ,संत नौरंगे, टामन वर्मा उपस्थित थे।हरीश देवांगन व शाहिना परवीन के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।पश्चात राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों के साथ समस्त स्वयं सेवी छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता दौड़ में सम्मिलित हुए।प्लास्टिक मुक्ति अभियान के तहत जनजागरूकता लाने कपड़े से बने थैले का वितरण किया गया तथा पॉलीथिन से दूर रहने समझाइश दी गई।
नवीन प्राथमिक शाला के समीप वृहत साफ सफ़ाई की गई।इस सम्पूर्ण गतिविधियों में उपप्राचार्य हरीश देवांगन, शाहिना परवीन, अमर बर्मन सहित क्रियाशील छात्र सुमित साहू,शिवम साहू,कीर्ति यादव,आकाश वर्मा, फुलेश्वर वर्मा,मयंक यादव, हिमांशु यादव,संजना यादव,जीत सक्सेना,भूमिका साहू,भूमिका वर्मा,भूपेश पाटकर, पूर्वा वर्मा,समीर जांगड़े,,राजलक्ष्मी देवांगन, रेणुका देवांगन, अंजलि धृतलहरे, लकी वर्मा,आँचल पाटकर, पीयूष पटेल,आकाश देवांगन, शुभम देवांगन, अमित, प्रीति, आशुतोष दूबे,नीता,हीरामणि, प्रशांत साहू,खिलेश्वर देवांगन, पूर्वा वर्मा,समीर,सुनीता गीतिका आदि स्वयं सेवी छात्र उपस्थित थे।