*नंदा जाहि का रे, नंदा जाहि का फेम मीर अली मीर और बाकी सब ठीक है फेम काशीपुरी कुन्दन की रचनाओं से सजेगा आज गरियाबंद की महफ़िल*
*नंदा जाहि का रे, नंदा जाहि का फेम मीर अली मीर और बाकी सब ठीक है फेम काशीपुरी कुन्दन की रचनाओं से सजेगा आज गरियाबंद की महफ़िल*
*राज्योत्सव के शुभ संध्या पर आज विराट कवि सम्मेलन का आयोजन*
*राजधानी सहित,कोरबा, बिलासपुर के सुप्रसिद्ध कवि करेंगे शिरकत*
गरियाबंद,
राज्योत्सव के पूर्व संध्या पर आज शाम 7 बजे से स्थानीय गांधी मैदान में जिला प्रशासन द्वारा विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। विराट कवि सम्मेलन में राज्य के मशहूर कवि और शायर अपनी कविताओं से राज्य की संस्कृति और परम्परा का चित्रण करते हुए प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन में नंदा जाहि का रे ,नंदा जाहि का रे , कमर अऊ खुमरी, फेम मशहूर कवि मीर अली मीर सारागांव रायपुर से अपनी छत्तीस गढ़ी रचनाओं से श्रोताओं का दिल जीतेंगे । वही प्रयाग राज राजिम की धरा से माटी पुत्र कवि, गीतकार और शायर काशीपुरी कुन्दन शिरकत करेंगे । राजधानी रायपुर से कविराज श्री रामेश्वर वैष्णव एवं श्री रमेश विश्व हार , श्री राजेन्द्र मौर्य बिलासपुर, महिला कवियत्री श्रीमती संतोषी महंत कोरबा से, श्री कृष्णाभारती चिचोली नांदघाट और श्री संजय कबीर शर्मा रायपुर से शिरकत करेंगे। जिला प्रशासन ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस विराट कवि सम्मेलन में शामिल होकर राज्य के गौरवशाली परम्परा और संस्कृति के संगम का आनंद लेने आग्रह किया है।