आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..31-10-2021*..🎋


✍🏻दुःख सदा पीछे की तरफ देखता है चिंता सदा इधर-उधर देखती है लेकिन विश्वास हमेशा आगे की ओर देखता है।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🌷 *σм ѕнαитι*🌷

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻

  💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻अगर कोई मक्खी सब्जी तौलते हुए तराजू पर बैठ जाए तो ज्यादा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन वही मक्खी अगर सोने के तराजू पर बैठ जाए तो उसकी कीमत दस हजार रुपये होगी। हम कहाँ बैठते हैं? हम किसके साथ बैठते हैं? उसके मूल्य से भी हमारा मूल्य निर्धारित होता है।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*

♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻

*शक्तिशाली होकर भी*
       *क्षमा करने और*
       *दरिद्र" होकर भी "दान"*
       *करने का "सामर्थ्य"*
       *रखने वाला सदैव*
       *"आदरणीय" होता हैं...।*
।।जय श्री राम ।।
               ।।सुप्रभात।।
आदमी अच्छा था।

यह सुनने के लिए

आपको मरना पड़ता है। शुभप्रभात🙏🏻
खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये,
तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है... शुभप्रभात🙏🏻
सफलता यूँ ही नहीं मिलती लेनी पड़ती हे,
मेहनत के आगे झुकना और लोगो से लड़ना पड़ता हे,।शुभप्रभात🙏🏻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*31 अक्टूबर:-*_ जिस सम्बन्ध में कमजोरिया बदल कर विशेषता में बदल जाए वही मित्रता कहलाये।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
 *हारने ना देना मेरे बाबा..*

*मुश्किल इम्तेहान है !*

  *जीत में ही बाबा....हम दोनों का मान है !*

*क्योंकि तेरे भरोसे हूँ मैं..यही मेरी पहचान है !*
      ॐशांति
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🦚🌺🦚🌺🦚🌺🦚🌺🦚

अनमोल वचनः

गौर करें,तो ये शरीर भी हमारा नही है क्योंकि हम चाहें अथवा न चाहें,एक दिन इसे छोड़ना ही पड़ता है और फिर भी अफसोस इस बात का है कि हम जीवन भर संसार की कई चीजों को मेरा मेरा कहते हुए एक दिन खुद के शरीर को भी छूटता हुआ देखते है इसलिए यदि हम अपने झूठे अहंकार को छोड़ कर अपने आस-पास खुशियांँ  बिखेर सकें तो इससे बड़ी उपलब्धि और कुछ नही होगी।

🙏ओम् शांति🙏

🍁आपका दिन शुभ हो 🍁

🦚🌺🦚🌺🦚🍁श🦚🍁🦚
🇲🇰ओम शांति🇲🇰 

*ब्रह्मा मुख द्वारा गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l* 

♥ दिलवाला बाप आया है जमी पर, दिलवाले बच्चों की, दिल की आवाज सुनकर l🥰 

♥ अब दिल में रखो उनको, संभाल कर l 🤗

♥ दिलवाले को ही, दिल की हर बात सुनाकर l दिल के सिवाय, रहते नहीं वह और कहीं पर l ☺️

♥ दिलवाले बच्चे, दिलवाले बाप को दिल में रखकर l रहते हैं सदा, निश्चिंत और बेफिकर l चेक करो, दिलवाले को दिल दिया है अगर, तो दिलवाले की हर बात का होगा, दिल पर असर l 🤏🏻

♥ वह खुद को, और खुदा को ही देखकर, चलते रहते हैं सदा, उनकी ही श्रीमत पर l राजी रहता है दिवाला भी, ऐसे सच्चे दिल वालों पर l👨‍👨‍👧‍👧 

♥ ऐसे बच्चों को आगे बढ़ाते हैं वह, दिल की दुआएं देकर l 🎓

♥ दिल से मोहब्बत करने वाले, दिलवाले बच्चों को ही, दिल  तखत पर बिठाते हैं दिलबर l 👨‍👧‍👧

♥ उनको पूरा अधिकार है, दिलवाले बाप के, हर खजाने पर l 🌋

♥ वह सहज बिंदु स्वरूप बनकर, बिंदु बाप में रहते हैं, लवलीन होकर l व्यक्ति  वा परिस्थिति का बहाना देकर, कभी नहीं चलते वह अलबेले होकर l🚶🏻‍♂️
🙏 *ॐ शांति* 🙏

ईश्वरीय *ज्ञान* व *प्रेम* उन्हीं आत्माओं को *आकर्षित* करेगा... जिनकी मन रूपी भूमि कई जन्मों से भक्ति व पुण्य कर्मों की खाद द्वारा *उपजाऊ* बनी है।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐






Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads