गरियाबंद में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी के पुण्य तिथि एवं छ.ग. के यशस्वी मंत्री मान . टी . एस . सिहदेव के जन्मदिवस के अवसर विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन
गरियाबंद में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी के पुण्य तिथि एवं छ.ग. के यशस्वी मंत्री मान . टी . एस . सिहदेव के जन्मदिवस के अवसर विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन
गरियाबंद
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी के पुण्य तिथि एवं छ ग . के यशस्वी मंत्री मान टी एस सिंहदेव के जन्मदिवस के अवसर विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन जिला ब्लड बैंक गरियाबंद किया गया रक्तदान शिविर का शुभारभ माननीय संजय नेताम उपाध्यक्ष , जिला पंचायत गरियाबंद के द्वारा किया गया । उक्त शिविर में स्वयं माननीय संजय नेताम , उपाध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबद के द्वारा रक्तदान किया गया रक्तदान किया एवं उपस्थित अन्य 25 गणमान्य नागरिकों ने रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में भाग लेकर रक्तदान शिविर का सफल बनाया एवं वार्ड में भर्ती सभी मरीजों को फल वितरण किया गया ।
उक्त शिविर में मुख्य रूप से डी एन आर नवरत्न मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिविल सर्जन डी . जी . एल टण्डन , डॉ . हरीश चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे । उक्त शिविर के सफल आयोजन में मुख्य रूप से प्रमोद शर्मा एमएलटी लालजी साहू एमएलटी : अमृत जगत टीकंश साह , कुश साहू स्वाति सेन , कुजी नाग एवं जिला चिकित्सालय के कर्मचारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों का विशेष रूप महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।