*उड़ीसा विधानसभा अध्यक्ष ने जायसवाल निको स्टील प्लांट को किया सम्मानित*
*उड़ीसा विधानसभा अध्यक्ष ने जायसवाल निको स्टील प्लांट को किया सम्मानित*
*सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के क्षेत्र में अच्छे कार्यों के लिए मिला सम्मान*
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवां
शनिवार को जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड सिलतरा रायपुर को निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर ) मद के अंतर्गत वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय स्वास्थ्य रखरखाव क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु उड़ीसा सीएसआर फोरम द्वारा सम्मानित किया गया !
डॉ. सूर्यनारायण पात्रो अध्यक्ष विधानसभा उड़ीसा द्वारा उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित उड़ीसा सीएसआर मीट 2021 कार्यक्रम में कंपनी को वैश्विक महामारी कोविड-19 काल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किया
इस अवसर पर जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड सिलतरा रायपुर के मोहम्मद मोहिबुल्लाह खान सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन विभाग एवं प्रबंधक मनहरण लाल वर्मा ने अवार्ड ग्रहण किया।