जिला प्रशासन
नगर के गांधी मैदान में राज्योत्सव की तैयारी
السبت، 30 أكتوبر 2021
Edit
नगर के गांधी मैदान में राज्योत्सव की तैयारी
गरियाबंद छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के अवसर पर 01 नवम्बर को एक दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन स्थानीय गांधी मैदान में किया जायेगा। अपर कलेक्टर श्री जे.आर चौरसिया और जिला पंचायत के सी.ई.ओ श्री संदीप अग्रवाल ने आज आयोजन स्थल में जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक में राज्योत्सव हेतु विभागीय तैयारियों की जायजा लिए। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। आयोजन स्थल में मुख्य मंच एवं विभागीय प्रदर्शनी हेतु स्टाल निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुके है। राज्योत्सव में पुलिस , स्वास्थ्य, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, पशुपालन, मत्स्य, उद्यानिकी, कृषि, श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, उद्योग , आदिवासी विकास, खाद्य, वन , हस्तशिल्प, पी.एच.ई और रेशम विभाग द्वारा विभागीय उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी तथा जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं की छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जायेगी। राज्योत्सव का शुभारंभ एक नवम्बर को शाम 06.35 बजे मुख्य अतिथि प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल करेंगे। एक दिवसीय राज्योत्सव के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चेतन देवांगन (दुर्ग) द्वारा पंडवानी की प्रस्तुति की जायेगी। तत्पश्चात ग्राम बारूका के भूपेन्द्र साहू के निर्देशन में रंग सरोवर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।
Previous article
Next article

