*जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई*
*जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई*
रायपुर-
जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी मैदान रायपुर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और भारत के लौह पुरुष और देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी और लौह पुरुष सरदार पटेल के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष उधो राम वर्मा ने प्रियदर्शनी स्वर्गीय इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल के देश के प्रति समर्पण बलिदान एवं देश के विकास में इनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ऊधोराम वर्मा वरिष्ठ नेता संजय ठाकुर, संयुक्त महामंत्री देवेंद्र मिश्रा, रहमतुल्लाह खान, अभिषेक शुक्ला, महामंत्री प्यारे लाल साहू, रंजीत गायकवाड, डॉक्टर श्रवण निषाद, कन्हैया यादव, प्रणव सिंह ठाकुर, प्रियेश सिंह ठाकुर, अतुल सिंह ठाकुर, विकास ठाकुर सहित कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।