थाना प्रभारी व पुलिस वालो के संरक्षण मे खरोरा थाना क्षेत्र के प्रायः प्रत्येक गाँव मे जगह जगह शराब की बिक्री शराब माफिया द्वारा किया जा रहा है--जोगी काग्रेस के कद्दावर महिला नेत्री उमा पुरेना
थाना प्रभारी व पुलिस वालो के संरक्षण मे खरोरा थाना क्षेत्र के प्रायः प्रत्येक गाँव मे जगह जगह शराब की बिक्री शराब माफिया द्वारा किया जा रहा है--जोगी काग्रेस के कद्दावर महिला नेत्री उमा पुरेना
भरत कुम्भकार/खरोरा,,
खरोरा सहित आसपास के गांवो मे खुले आम बीक रहे अवैध शराब व गांजे के खिलाफ जोगी कांग्रेस की महिला अध्यक्ष व समाजसेवी उमा पुरेना ने हजारो महिलाओ के साथ हो धरना-प्रदर्शन करने की बात कही ।
जोगी काग्रेस के कद्दावर महिला नेत्री उमा पुरेना पत्रकारो को बताया कि थाना प्रभारी व पुलिस वालो संरक्षण मे आज खरोरा थाना क्षेत्र के प्रायः प्रत्येक गाँव मे जगह जगह शराब की बिक्री शराब माफिया द्वारा किया जा रहा है इन शराब माफियो से पुलिस महिना हफ्ता वसूल कर इन्हे संरक्षण दे रही हे जिनके चलते इनके हौशले बुलंद है और सुबह सबेरे शराब मिलने से युवा मजदूर काम मे नही जा पाते वही युवा दिन भर शराब और गांजे के लत मे लगे रहने के जहा गाँव का माहौल खराब हो रहा है वही स्कुल मे पढने वाली छात्राएं, व महिलाओ को काफी परेशानी हो रही है ,आज महिलाए व्यक्तिगत मिल कर व फोन मे गांव गांव मे बिक रहे शराब के बारे मे जानकारी देकर इसके रोकथाम के बारे मे कहती है मैने मौखिक अवैध शराब व गांजे जानकारी अधिकारियो को दी है,जहां गांजे बिक्री व परिवहन पर पुलिस वरिष्ठ अधिकारी शक्ती से रोकथाम की बात कहती है लेकिन इसे रोकथाम मे असफल रहे अब समय है महिलाओ के साथ मिल उग्र आदोलन किया जाए इसके लिये गांव गांव मे बैठका लेकर महिलाओ को एकत्रित कर आदोलन की रूप रेखा बना लिया है और महिलाए अब अवैध शराब के खिलाफ आर पार की लड़ाई कर आदोलन व प्रदर्शन मूड मे है । बैठका मे उपस्थित होने आयी ।
खरोरा,नवागाव,बुडेरा,मुहरेगा,चिचोली,केसला,कनकी,छडिया,पचरी,सहित दर्जनो गांव की महिलाओ के समूह ने बताया कि पुलिस के नाक के नीचे अवैध शराब बेचने का काम फल फूल रहा है पुलिस सब जानती है ,पुलिस वालो से शराब बेचने वालो से दोस्ताना सबंध है अगर पुलिस को सिकायत कर देते है तो पुलिस वाले पहले इन शराब बेचने वालो को खुद पुलिस वाले मुखबिरी कर जानकारी देते है और शराब बेचने वाले मारपीट करने पर उतर आते है जिसके चलते अब गांव का माहौल पुरी तरह खराब हो गया है ।
आगे उमा पुरेना ने बताया कि प्रदेश सरकार जनकल्याण कारी योजना बना ले जब तक शराब बिक्री मे अंकुश नही लगा सकती तब तक ये प्रदेश खुशहाल नही हो सकता जोगी कांग्रेस व समाजसेवीयो के साथ मिल गांव गांव मे बिक रहे अवैध शराब के खिलाफ पुलिस व अबकारी विभाग के अधिकारियो को लिखित सिकायत कर रोकथाम की मांग करगें अगर मांग पुरी नही होगी तो हम लड़ाई लड़ने को तैयार है जिसकी तैयारी पुरी है।