जिला पंचायत सदस्य श्री मती केसरी धु्व द्वारा क्षेत्र में 71.75 लाख रुपए का निर्माण कार्य स्वीकृत
जिला पंचायत सदस्य श्री मती केसरी धु्व द्वारा क्षेत्र में 71.75 लाख रुपए का निर्माण कार्य स्वीकृत
तेजस्वी यादव/छुरा -
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 छुरा के जिला पंचायत सदस्य श्री मती केसरी धु्व ने अपने क्षेत्र के लिए अपने जिला पंचायत विकास निधि से कुल 71.75 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं । जो निम्नानुसार है ।बोर खनन ,ढुनढुनीपानी- 1.25 लाख ,बीजापाल - 1.25 लाख ,वनलोहझर 1.25 लाख , बागबाहरा 1.25 लाख,मडवापथरा 1.25 , परसदा खुर्द 1.25 लाख चुरकीदादर 1.25 लाख नाली निर्माण - बिरनीबाहरा 8.50 लाख ,कुडेरादादर 5.00 लाख भरुवामुडा 5.00 लाख बोरियाझर 5.00 लाख ,चीतामाडा 5.00 लाख ,भैसामुडा 5.00 लाख बाजार शेड निर्माण चुरकीदादर 7.50 लाख , रंगमंच मरम्मत सोरिद 1.50 लाख , सामुदायिक भवन मरम्मत फिगेश्वरी 1.50 लाख , मुक्ति धाम निर्माण करकरा 4.50 लाख , परसदा खुर्द 4.50 लाख ,चबुतरा निर्माण डुमरडीह 0.50 लाख , रंगमंच निर्माण यादव पारा परसदा खुर्द 1.00 लाख , आहता निर्माण धुव समाज भवन रसेला 1.00 लाख , आहता निर्माण प्राथमिक शाला मुढीपानी 2.50 लाख, रंगमंच रानीपरतेवा 1.50 लाख , आहता निर्माण यादव समाज भवन दादरगाव पुराना 1.00 लाख गली स्ट्रीट लाइट पिपराही 0.50 लाख रसेला 1.00 लाख ,भैसामुडा 1.00 लाख । इस प्रकार निर्माण कार्यों की स्वीकृति दिलाने पर क्षेत्र वासियों ने जिला पंचायत सदस्य श्री मती केसरी धु्व को आभार व्यक्त किए हैं ।