अध्यात्म
आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिन्तन)
बुधवार, 16 मार्च 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..16-03-2022*..🎋
✍🏻नि:स्वार्थ कर्म करते रहो, जो भी होगा, अच्छा ही होगा थोड़ा late होगा, पर latest होगा बुरा करने का विचार आए तो, कल पर टालों अच्छा करने का विचार आए तो, आज ही कर डालो।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻हमारा व्यवहार कई बार हमारे ज्ञान से अधिक अच्छा साबित होता है। क्योंकि जीवन में जब विषम परिस्थितियां आती हैं, तब ज्ञान हार सकता है किन्तु व्यवहार से हमेशा जीत होने की संभावना रहती है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*16 मार्च:-*_ एक परमपिता की याद से ही सारे संसार में शांति और पवित्रता के वायब्रेशन फैलते है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
💦💦💦💦💦💦💦💦💦
OM Shanti
*जीवन बहुत छोटा है, उसे अच्छे से जिऐ.* *प्रेम दुर्लभ है, उसे पकड़ कर रखे* *क्रोध बहुत खराब है, उसे दबा कर रखे*
*भय बहुत भयानक है, उसका सामना करे*
ॐ शान्ति
💦💦💦💦💦💦💦💦💦
🙏 *ॐ शांति* 🙏
लोगों की *बातों* को अगर अपने ऊपर *बोझ* बना कर डालोगे तो उसके नीचे *दब* जाओगे। बेहतर यही है उनकी बातों पर *पांव* रख कर ऊपर चढ़ने की कोशिश करो। यकीनन एक दिन *ऊंचाई* पर पहुंच ही जाओगे।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️
ओम शांति
*जीवन में कभी भी अपने किसी हुनर पर घमंड मत करना!*
*क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है!!*
OM शांती
🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️🧚🏽♀️
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
ॐ शान्ति
*चार वेदों का अर्थ ना जानो तो कोई बात नहीं परंतु समझदारी, जवाबदारी, वफ़ादारी और ईमानदारी, ये चार शब्दों का मर्म जानो तो भी जीवन सार्थक हो जाये ॥*✍🏻
ॐ शान्ति
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🇲🇰
💓 मीठे बच्चे मुझ बाप को कहते हैं, सर्वशक्तिमान भगवन l🎇 मैं आया हूं, इस झूठी पतित दुनिया का, करने परिवर्तन l🚩
झूठ है यहां, कथा, कुरान पुराण, पंडित, मौला, ब्राह्मण l झूठ से ही हुआ है, सारी सृष्टि का पतन l मैं बना रहा हूं तुम्हें, ब्रह्मा मुख द्वारा, दिव्य जन्म धारी ब्रह्माकुमारी, ब्रह्माकुमार, सच्चे ब्राह्मण l🫂
⚓ जो मेरी श्रीमत पर, सफल कर रहे हैं विश्व सेवा में, अपना ही तन मन धन l जिससे सारे विश्व का मालिक, स्वर्ग बन रहा है, मेरा प्यारा, भारत वतन l श्रीमत से ही, श्रेष्ठ पावन बन रही है, हमारी चाल चलन l 🧎🏻
🦍पतित, विकारी, गंदी जीवन, बन रही है, खुशबूदार चंदन l जिन संपूर्ण पवित्र देवी देवताओं का, कर रहे थे हम, गायन पूजन l वह हम ही थे देवी देवता, सर्वगुण संपन्न l अब फिर से बन रहे हैं, धारण कर, ईश्वरीय ज्ञान रतन l👸
🤗 अभी भगवान बाप की, याद और सेवा में, करलो खुद को अर्पण l तो टूट जाएंगे, सारे विकारी, दुखदाई, बंधन l फिर से 21 जन्मों के लिए प्राप्त करोगे, हीरे, मोती, सोने का, अनगिनत धन l स्व परिवर्तन से ही होगा, विश्व का परिवर्तन l🦍
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
अनमोल वचन :
श्रद्धा का अर्थ यह नहीं कि जो मैं चाहता हूंँ वही ईश्वर करेंगे। श्रद्धा का अर्थ है ईश्वर वही करेंगे जो मेरे लिये सही होगा।
🙏ओम् शान्ति 🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
Previous article
Next article
