विडियो-- खम्हारडीह थाना में पदस्थ पुलिस ने किया थाना में महिला से अमानवीय व्यवहार,अब इस पर उच्च अधिकारियों द्वारा करते है क्या कार्यवाही,या फिर और कुछ...???
विडियो-- खम्हारडीह थाना में पदस्थ पुलिस ने किया थाना में, महिला से अमानवीय व्यवहार,अब इस पर उच्च अधिकारियों द्वारा करते है क्या कार्यवाही,या फिर और कुछ...???
वीडियो
मिली जानकारी अनुसार 14 मार्च को रात्रि में खमहारडीह थाना पुलिस के द्वारा रात्रि में एक महिला के साथ गाली गलौज मारपीट किया गया, जोकि अमानवीय और अनैतिक कानून के खिलाफ है। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 160 में स्पष्ट लिखा हुआ है,कि शाम के समय किसी भी स्त्री को थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया नहीं जाएगा, और यदि गंभीर अपराध है तो मजिस्ट्रेट की अनुमति से ही उसे थाने पर लाया जा सकता है ।खमहारडीह थाना की पुलिस द्वारा यह व्यवहार किया गया है जो कि नीति संगत नहीं है कानून संगत नहीं है। यह बात डॉ ममता साहू प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा,राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने कहि और बताया कि खमहारडीह थाना की पुलिस अधिकारी मंजू लता जी से बात की और उन्हें जब कहा कि ऐक्ट में कहीं पर भी उल्लेख नहीं है कि आप शाम को थाने में किसी महिला को पूछताछ के लिए बुलाए ,तब उन्होंने उस महिला को छोड़ा लेकिन उस महिला की जो दुर्गति उन्होंने कि खासकर पुरुष पुलिस वाले ने हाथ लगाया, मारपीट की जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
वही पीड़ित शिकायकर्ता द्वारा अपनी लिखित शिकायत में उल्लेख करते लिखा है कि थाना में पदस्थ सुनीता मिश्रा व सचिन पांडे द्वारा थाना परिसर में मारपीट किया है और दोषी पुलिस कर्मचारियों के विरुद दंडात्मक कार्यवाही की मांग किया है।
अब देखना है कि न्याय करने वाले उच्च अधिकारियों द्वारा दोषी पुलिस को बचाने का प्रयास करता है कि कानून का व्यवरा देते कानून की रक्षा।
आखिर समय ही बताएगा कि पीड़ित द्वारा किये गए शिकायत पर क्या निर्णय लेता है..????
