*पढ़ाई की कविता*
*पढ़ाई की कविता*
क्या है पढ़ाई का Art, घर में लगाओ फार्मूला चार्ट।
हर विषय को दे एक लेवल, सब बनाएं टाइम टेबल।
कभी शॉर्टकट ना अपनाएं, सभी प्रश्न अपने हाथ से बनाए।
दौड़ में लगने की भूल ना करें, ना किसी से तुलना करें।
एकाग्रता से मिले सर्वोच्च स्थान, एक समय में दे एक चीज पर ध्यान।
हर मौके को सफलता में भुनाना वरना पड़ेगा बाद में पछताना।
सफलता से आए चेहरे पर smile, जब पढ़ाई के समय दूर हो mobile
जीवन में मिले सफलता की लंबी डोरी स्वयं परखकर दूर करें अपनी कमजोरी
विफलता की ना परवाह करें, सदा सफलता की चाह करे।
हर चीज में पिछड़े ना रहो गुमनाम, माता-पिता को प्रसिद्धि मिले अब आप के नाम।
वर्तमान परिवेश में बदलती विचारधारा में छात्र छात्राओं का मन पढ़ाई से विचलित हो चला है जिसमे उचित सकारात्मक बदलाव लाने के लिए गोपाल शुक्ला आरंग द्वारा एक कविता तैयार की गई है जिससे सभी पढ़ाई को लेकर जागरूक हो और प्रेरित हो
--------+ *गोपाल शुक्ला आरंग *-------