अभनपुर मुख्यालय मे पदस्थ अधिकारियो की की उदासीनता व लापरवाही, सरकार की नरवा, गरुवा, घूरवा अउ बारी व करोड़ो रूपये की लागत से बने भवन जर्जर अधिकारी की निष्क्रियता
अभनपुर मुख्यालय मे पदस्थ अधिकारियो की की उदासीनता व लापरवाही, सरकार की नरवा, गरुवा, घूरवा अउ बारी व करोड़ो रूपये की लागत से बने भवन जर्जर अधिकारी की निष्क्रियता
अभनपुर
ब्लाक मुख्यालय मे अधिकारियो की उदासीनता व यु कहे की लापरवाही अक्सर साफ दिखाई देता आया है, अधिकारियो को शासकीय मुख्यालय मिलने के बाद भी अपने निवास मुख्यालय मे निवास नहीं करते साथ ही अधिकारियो के आने और जाने का कोई समय सीमा भी नहीं रहता।
अभनपुर के नगर पंचायत मे मुख्य नगरपालिका अधिकारी जागृति साहू को शासकीय आवास मिला हुआ है साथ ही अधिकारियो को मिले आवास मे रहने पर अनिवार्य हो ता है जो कार्यालय मे समय पर पहुँचे और जनता की समस्याओ का सहज निपटारा कर सके पर पदस्थ अधिकारी नियमों की अवहेलना करते अक्सर देखा है साथ ही आबाटित आवास मे नहीं रहती। साथ ही अधिकारी की उदासीनता के चलते नगर मे करोड़ो रूपये की लागत से बने अटल यात्री प्रतीक्षालय खंडहर मे तब्दील हो रहा है और उपद्रवियों व शराबीयों का अड्डा बन गया है।
अभनपुर कार्यालय के अंतर्गत आने वाले पंचायतो मे सरकार द्वारा गौठान निर्माण कर नरुवा, गरुवा, गुरवा अउ बारी के कार्य तहत लाखो रूपये लगाए, पर स्थिति बदहाल
वही अभनपुर के जनपद पंचायत कार्यालय मे पदस्थ सी ई ओ राजेन्द्र कुमार वर्मा को भी सरकार द्वारा शासकीय आवास आवंटन हुआ है पर अधिकारी द्वारा आबाटित मे नहीं रहना साथ ही कार्यालय मे आने जाने का कोई समय सीमा नहीं। अधिकारी के विरुद्ध जनपद पंचायत के सभापतियों द्वारा अधिकारी के विरुद्ध लाम्बन्ध हो गए थे।
वही जनपद पंचायत अभनपुर कार्यालय के अंतर्गत आने वाले पंचायतो मे सरकार द्वारा गौठान निर्माण कर नरुवा, गरुवा, गुरवा अउ बारी के कार्य तहत लाखो रूपये लगाए गए है पर इस क्षेत्र मे सरकार द्वारा शुरू किये अभियान को ऐसे अधिकारियो की उदासीनता व यु कहे लापरवाही के कारण असफल होते देखा जा सकता है।
*ग्राम पी जामगांव मे बने गौठान मे जानवरो के लियें नहीं है चारा, साथ ही नहीं है उचित देखभाल*