अध्यात्म
आंचलिक खबर
आंचलिक खबरे
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा समोदा में चैतन्य देवियों की क़ी झांकी "
السبت، 1 أكتوبر 2022
Edit
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा समोदा में चैतन्य देवियों की क़ी झांकी "
आरंग
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नगर पंचायत समोदा में चैतन्य देवियों की झांकी लगाये गये हैं । जिसमें दुर्गा देवी , लक्ष्मी देवी और सरस्वती देवी का चैतन्य झांकी 03-10-2022 तक चलेगा , जो कि आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है । दीप प्रज्वलित करके दूसरा दिन शुभारंभ किया गया , जिसमें आजू वंशे नगर पंचायत अध्यक्ष , नंदकुमार साहू उपाध्यक्ष कुसमुंद , घनश्याम साहू व्यापारी संघ अध्यक्ष समोदा , नारायण कुर्रे कागदेही सदस्य , शिवलाल साहू , सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
Previous article
Next article